Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में छत ढलाई के समय टूटी शटरिंग, मलबे में दबकर सात मजदूर घायल

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    सीतापुर के गुरसंडा गांव में एक मकान की छत ढलाई के दौरान शटरिंग की बल्ली टूटने से हादसा हो गया। इस हादसे में एक राजगीर और छह मजदूर घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसडीएम महोली मामले की जांच करवा रहे हैं।

    Hero Image
    शटरिंग की बल्ली टूटने से छत ढह गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। पिसावां ब्लाक के गुरसंडा गांव में मंगलवार की देर रात अवनीश अवस्थी के मकान में छत की ढलाई का कार्य चल रहा था। अचानक शटरिंग की बल्ली टूट गई, जिससे ढाली जा रही छत ढह गई। हादसे में एक राजगीर व छह मजदूर दब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान मालिक ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हुए और आनन फानन मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। ग्रामीणों ने ज्ञान सागर के दीपू वर्मा, रंदीप, कुसहा के श्यामू व सेठ, कुंवरपुर के रामबाबू व विक्रम तथा नेवदिया के अनीस को मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें- ऑफिस में घुसते ही निकाली बेल्ट… और दनादन बरसा दी, ‘गुरुजी’ ने BSA को पीटा तो VIDEO हुआ वायरल

    वहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। अनीस और रंदीप की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

    एसडीएम महोली देवेंद्र मिश्र ने बताया कि गुरसंडा में मकान की ढलाई के समय हादसा हुआ था। राजगीर व मजदूर घायल हुए हैं, उपचार चल रहा है। जांच करवा रहे हैं।