Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को सीतापुर जेल से लखनऊ लाई पुलिस, वॉयस सैंपलिंग हुई

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 06:35 PM (IST)

    दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को आवाज मिलान के लिए लखनऊ ले जाया गया। मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग से उनकी आवाज का मिलान कराने के लिए नमूना संरक्षित किया गया। जिला कारागार से उन्हें सुबह करीब सवा आठ बजे लेकर निकली पुलिस प्रयोगशाला पहुंची थी । बता दें कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने में डेढ़ सप्ताह लगेंगे। अब 10 दिन बाद ही कुछ कार्रवाई हो सकेगी।

    Hero Image
    आवाज मिलान के लिए लखनऊ ले जाए गए सांसद, लिया गया नमूना। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। दुष्कर्म मामले में आरोपित कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को मंगलवार को आवाज मिलान के लिए लखनऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया। जिला कारागार से उन्हें सुबह करीब सवा आठ बजे लेकर निकली पुलिस प्रयोगशाला पहुंची, जहां मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग से सांसद की आवाज का मिलान कराने के लिए नमूना संरक्षित किया गया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने में डेढ़ सप्ताह लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने पुलिस को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की आवाज के मिलान का निर्देश दिया था। इसके बाद विवेचक ने लखनऊ में लैब से सैंपलिंग के लिए तारीख मांगी थी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से शनिवार को सांसद की वॉइस सैंपलिंग के लिए चार मार्च की तारीख नियत की गई थी।

    15 से 20 मिनट में आवाज का नमूना संरक्षित किया गया

    हालांकि, सांसद राकेश राठौर पहले ही रिकॉर्डिंग में अपनी आवाज होने की पुष्टि कर चुके हैं। फिर भी कोर्ट के आदेश पर पुलिस साक्ष्य के लिए सांसद को आवाज के मिलान के लिए प्रयोगशाला ले गई। सांसद का नमूना संरक्षित करने में विशेषज्ञों को 15 से 20 मिनट का समय लगा। नमूना संग्रहीत कर उनको वापस जाने की अनुमति दी गई।

    इसे भी पढ़ें- सीतापुर के कांग्रेस सांसद ने स्वीकारा ऑडियो में उनकी ही आवाज, अब CJM ने दिया ये आदेश

    यह है मामला

    एक महिला नेता ने 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद 30 जनवरी को सांसद को उनके आवास से कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था। तबसे वह जेल में हैं।

    वॉइस सैंपलिंग के लिए विधि विज्ञान लैब लाया गया

    विवेचक और नगर कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर वॉइस सैंपलिंग के लिए सांसद राकेश राठौर को लखनऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया था। वहां उनकी आवाज का नमूना लिया गया है।

    लैब की रिपोर्ट आने में लगेंगे 10 दिन

    सांसद को दोपहर सवा बारह बजे कारागार वापस ले आया गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने में दस दिन का समय लगेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद को नहीं मिली जमानत, 11 मार्च को फिर होगी सुनवाई

    इसे भी पढ़ें- सीतापुर: दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, प्रेस वार्ता के बीच पकड़कर ले गई पुलिस