Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर: दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, प्रेस वार्ता के बीच पकड़कर ले गई पुलिस

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीतापुर में दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला की ओर से दुष्कर्म का मुकदमा लिखाए जाने के 12 दिन बाद गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय वह लेाहारबाग निवास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें उन्होंने मुकदमे को राजीतिक षड़यंत्र बताया। कहा, भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ जाने के बाद उन पर मुकदमा लिखाया गया। उन्होंने अदालत और ईश्वर पर पूरा भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि सदस्यता रद्द करने की मांग करने वाले पहले सभासदी जीते और सांसद लिखना सीखें। इसके बाद कोई मांग उठाएं।

    सांसद को पकड़कर ले जाती पुलिस। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: नियमावली के बिना 150 प्रमोशन करने पर योगी सरकार सख्‍त, सहकारी सम‍ित‍ि के निदेशक निलंबित

    दोपहर करीब डेढ़ बजे सांसद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर पहुंची, जहां मुकदमे को लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस उन्हें अदालत में पेश करेगी। दूसरी ओर, उनके परिवारजन व समर्थक भी कोतवाली पहुंच रहे हैं।

    राजनीति में चमकाने का दिया था भरोसा

    पीड़िता का कहना है वर्ष 2018 में राकेश राठौर विधायक थे। इसी वर्ष उनकी मुलाकात राकेश राठौर से हुई थी। इसके बाद राकेश राठौर ने उन्हें संरक्षण देकर राजनीति में चमकाने का भरोसा दिलाया। कुछ दिन बाद उन्होंने महिला को एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बनाकर निकटता बढ़ाई।

    इसी बीच वर्ष 2020 में राकेश राठौर ने महिला को घर बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राकेश राठौर ने पत्नी से तलाक लेकर पीड़िता से शादी करने का भरोसा दिया। इसके बाद राकेश राठौर ने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया। सांसद बनने के बाद 24 अगस्त 2024 को राकेश राठौर ने पीड़िता को अपने घर बुलाया।

    आरोप है कि सांसद ने एक सादे कागज पर आपत्तिजनक शब्द लिखवाकर हस्ताक्षर करवाए। साथ ही यह भी कहा कि अगर विरोध किया तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। आरोप है कि विरोध करने पर सांसद ने जान-माल के नुकसान की धमकी दी।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने क‍िए 7 बड़े बदलाव, बसंत पंचमी त‍क रहेगी सख्‍ती

    लोकलाज के चलते पीड़िता चुप रही। बावजूद इसके सांसद की ओर से पीड़िता का शोषण किया गया। इसके चलते पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और साक्ष्य दिए। पुलिस ने मुकदमा लिख लिया।