Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने क‍िए 7 बड़े बदलाव, बसंत पंचमी त‍क रहेगी सख्‍ती

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 12:50 PM (IST)

    Mahakumbh Stampede महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले संगम तट पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 30 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई तो 60 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मेला क्षेत्र में कई बड़े बदलाव कर द‍िए गए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

    Hero Image
    महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुए ये बड़े बदलाव।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले संगम तट पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 30 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई तो 60 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मेला क्षेत्र में कई बड़े बदलाव कर द‍िए गए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि कई रास्‍तों को वन-वे तक कर दिया गया है। फ‍िलहाल मेला क्षेत्र में हालात कंट्रोल में हैं। श्रद्धालु पव‍ित्र संगम में आस्‍था की डुबकी लगा रहे हैं। भगदड़ के बाद सीएम योगी ने ज‍िम्‍मेदार अध‍िकार‍ियों संग बैठक की है। वहीं उन्‍हें जरूरी नि‍र्देश द‍िए हैं ज‍िनका पालन कराया जा रहा है। ये बदलाव बसंत पंचती त‍क लागू रहेंगे।

    भगदड़ के बाद हुए ये बदलाव

    महाकुंभ में भगदड़ के बाद काली रोड पार्किंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पैदल यात्रियों के साथ वाहनों का भी प्रवेश अब नहीं हो रहा है। लाल मार्ग पर भी वाहनाें के प्रवेश को प्रति‍बंध‍ित कर दिया गया है। हालांकि पार्किंग स्थल पूरा खाली है। न तो यहां वाहन खड़े क‍िए जा रहे हैं और न ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

    प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। सभी स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं। एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन कराया जा रहा है। परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई गईं हैं।

    श्रद्धालुओं के ल‍िए हर चीज का प्रबंधन

    इसके अलावा मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जहां कहीं भी लोगों को रोका गया है, वहां सभी के भोजन/पेयजल का प्रबंध किया गया है। किसी भी होल्डिंग एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो रही है।

    प्रयागराज के सीमावर्ती ज‍िले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गईं हैं। अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं हो रहा है। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जा रहा है।

    श्रद्धालुओं का आवागमन जारी

    फ‍िलहाल महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। कहीं भी भीड़ का दबाव न बने, इसका पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। आपको जानकारी के ल‍िए बता दें क‍ि तीन फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर 'अमृत स्नान' होना है। इसको लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुरुवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

    बसंत पंचमी के दृष्टिगत सुरक्षा व सुविधा से जुड़े हर एक बिंदु पर फोकस रहेगा। महाकुंभ में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुम्भ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है।

    12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे विशेष सचिव स्तर के अधिकारी

    इसके अतिरिक्त विशेष सचिव स्तर के 5 अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है। यह सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।

    भगदड़ के बाद जारी किए गए आवश्यक फोन नंबर 

    • हेल्पलाइन नंबर -1920 
    • प्रयागराज मेला प्राधिकरण- 0532-2504011 0532-2500775
    • महाकुंभ वाट्सएप चैटबॉट- 08887847135  
    • महाकुंभ फायर हेल्पलाइन-1945 
    • महाकुंभ फूड एंड सप्लाई हेल्पलाइन- 1010
    • महाकुंभ एंबुलेंस- 102 व 108
    • महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन- 1944 
    • महाकुंभ डिजास्टर हेल्पलाइन- 1077

    इन पांच अध‍िकार‍ियों को सौंपी गई ज‍िम्‍मेदारी

    • अतुल स‍िंह, व‍िशेष सच‍िव, खाद्य एवं रसद व‍िभाग, उत्‍तर प्रदेश शासन तथा संभागीय खाद्य न‍ियंत्रक, लखनऊ
    • अशोक कुमार कनौज‍िया, संयुक्‍त न‍िदेशक, युवा क‍ल्‍याण न‍िदेशालय, लखनऊ
    • आशुतोष कुमार दुबे, अपर ज‍िलाध‍िकारी (ना.आ.) कानपुर नगर
    • प्रफुल्‍ल कुमार त्र‍िपाठी, अपर ज‍िलाध‍िकारी (न्‍याय‍िक), हरदोई
    • प्रत‍िपाल चौहान, अपर ज‍िलाध‍िकारी (व‍ि.रा.) बस्‍ती

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर दुखी हैं व‍िपक्षी दल, बाेले- 'ये हादसा UP सरकार की नाकाम‍ियों काे कर रहा उजागर'

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे की होगी न्यायिक जांच, भगदड़ में मारे गए लोगों के घरवालों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार