महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर दुखी हैं विपक्षी दल, बाेले- 'ये हादसा UP सरकार की नाकामियों काे कर रहा उजागर'
महाकुंभ भगदड़ को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। अजय राय ने कहा कि योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया न कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर। यह सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर तीनों विपक्षी पार्टियों बसपा, सपा और कांग्रेस ने दुख जताया है। सपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां महाकुंभ का प्रबंधन तत्काल सेना को सौंपने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि इस घटना ने सरकार की नाकामियों को उजागर किया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया।
पोस्ट में मायावती ने कहा कि प्रयागराज की संगम स्थली महाकुंभ में हुई भगदड़ से श्रद्धालुओं के जान गंवाने और घायल होने की घटना अति-दुःखद व चिंतनीय है। ऐसे समय में कुदरत पीड़ितों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। पार्टी की यही कामना है।
तत्काल सेना को प्रबंधन सौंपने की मांग
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए यह आवश्यक है कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था का प्रचार करने वालों के दावों की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। जो लोग भी मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हताहत हुए लोगों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
निगरानी बढ़ाई जाए
उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।
(1).jpg)
प्रयागराज हादसे के बाद वहां जाने वाले मार्ग को बंद करने से कई किलोमीटर लगे जाम को लेकर उन्होंने कहा कि इसे सामान्य बचाव के स्थान पर शासनिक-प्रशासनिक लापरवाही से जन्मी आपदा मानकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।
ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर पैसा खर्च कर रही योगी सरकार
अजय राय ने कहा कि योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया न कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर। यह सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
हम सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के परिवार के लिए उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं घायलों के लिए भी मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करना चाहिए।
भाजपा नेताओं ने भी जताया दुख
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस अपार दुःखद हादसे में जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस विपदा को सहन करने का संबल प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ लाभ प्रदान करें। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे की होगी न्यायिक जांच, भगदड़ में मारे गए लोगों के घरवालों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें: Mahakumbh भगदड़ मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका दाखिल; पढ़ें SC से क्या की गई मांग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।