Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:25 PM (IST)

    सीतापुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कार ने रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में पेड़ से टक्कर मार दी। इस हादसे में बहराइच के दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे के बाद गाड़ी का दरवाजा काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण रामकोट (सीतापुर)। सीतापुर-हरदोई मार्ग पर बुधवार की शाम रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में बहराइच जिले के निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। हरदोई मार्ग पर दामोदरपुर के पास रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में पलट गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन दरवाजे चिपक गए थे।

    पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बहराइच के कोतवाली देहात के सूफीपुरा निवासी कुशमेंद्र सिंह व आशीष जायसवाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बहराइच के ही जेल रोड सूफीपुरा निवासी सुनील राय व सिविल लाइन निवासी रवि प्रताप सिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अलर्ट पर पुलिस, बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की सुगबुगाहट; रडार पर 35 गांव

    हादसे के बाद मचा हड़कंप। जागरण


    इसे भी पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्र मामला: गाजीपुर में 10 लेखपाल निलंबित, हटाया गया CDO का 20 साल से तैनात स्टेनो

    प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों के अनुसार कार तेज रफ्तार से रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही थी। तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार तेज आवाज के साथ पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे का शिकार हुए कुशमेंद्र सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशक हैं। वहीं आशीष जायसवाल ईंट भट्ठा व्यवसाई हैं। सुनील राय कुमार पैलेस के प्रबंधक हैं। रवि प्रताप सिंह भी व्यवसाई हैं।

    देवाई संस्कार से लौटते समय हादसा

    मिश्रिख कोतवाली के मंडरुवा गांव निवासी प्रणीत सिंह के यहां देवाई संस्कार था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह लोग मंडरुवा पहुंचे थे। देवाई संस्कार के बाद सभी खाना खाकर बहराइच के लिए रवाना हुए। तभी दामोदरपुर के पास हादसा हो गया। बहराइच से कुछ अन्य रिश्तेदार भी मंडरुवा आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही सभी जिला अस्पताल पहुंचे। मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां गम में बदल गई।

    दामोदरपुर के पास बस को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है। कार सवार बहराइच जिले के निवासी हैं। इनमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। कार सवार मिश्रिख की तरफ से सीतापुर जा रहे थे। -जेबी पांडेय, थानाध्यक्ष रामकोट।