Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फर्जी सर्ट‍िफ‍िकेट लगाकर नौकरी कर रहे 16 सहायक अध्यापक बर्खास्त, बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 07:58 AM (IST)

    Sitapur News यूपी के सीतापुर में 12460 शिक्षक भर्ती के तहत 1100 शिक्षक तैनात हुए थे। इनमें से 500 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया गया था। जाली प्रमाण पत्र लगाने वाले सहायक अध्यापकों के खिलाफ पिछले दिनों संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

    Hero Image
    12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में हुई थी 1100 शिक्षकों की तैनाती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सीतापुर। 12460 शिक्षक भर्ती के तहत पिछले वर्ष नियुक्ति पाए 16 सहायक अध्यापकों को जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र की बदौलत नौकरी पाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह शिक्षक सहायक अध्यापक के पद पर पिछले वर्ष तैनात हुए थे। इनके शैक्षिक अभिलेखों का बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन कराया तो इनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 शिक्षकों के अभिलेखों की कराई गई जांच

    12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 1100 शिक्षक तैनात हुए थे। इनमें से 500 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया गया था। जाली प्रमाण पत्र लगाने वाले सहायक अध्यापकों के खिलाफ पिछले दिनों संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

    इन सहायक अध्‍यापकों को क‍िया गया बर्खास्‍त

    जिन सहायक अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है। उनमें, बबलू यादव प्राथमिक विद्यालय बगचन महोली,रंजना प्राथमिक विद्यालय शाहपुर महोली,अभिषेक कुमार प्राथमिक विद्यालय जमुनहा महोली,विनोद कुमार कंपोजिट विद्यालय बन्नीराय बिसवा, मनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय बन्नी खरैला बिसवां, अरविंद कुमार प्राथमिक विद्यालय चौखड़िया मिश्रिख, गोपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय ततरोई मिश्रिख, जितेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय ढखिया कला पिसावां। 

    इन सहायक अध्‍यापकों पर भी ग‍िरी गाज

    इसके अलावा राहुल कुमार प्राथमिक विद्यालय बांसी पिसावां, अकबर शाह प्राथमिक विद्यालय फकरपुर पिसावां, प्रदीप कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय ईश्वर वारा पहला,दिनेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय कोदौरा रामपुर मथुरा,प्रमोद कुमार प्राथमिक विद्यालय अमावा सकरन,भूपेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय अमिरती सकरन, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय बिलरिया सकरन, ओम वीर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचपरी बिसवां शामिल हैं।

    16 सहायक अध्‍यापक सेवा से बर्खास्‍त

    बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया क‍ि जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले 16 सहायक अध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पिछले दिनों इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

    आठ वर्ष पूर्व बर्खास्त किए गए थे 28 शिक्षक

    आठ वर्ष पूर्व भी जिले में 28 सहायक अध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इन शिक्षकों के भी सत्यापन में जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र पाए गए थे। यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स की जांच के बाद हुई थी।

    यह भी पढ़ें: कठपुतली कला से बच्चों में बो रहे शिक्षा का संस्कार, कई राज्यों में हो चुके हैं सम्मानित

    यह भी पढ़ें: फिर खुलेगी बंद फाइल, यूपी में 2 अधिकारियों ने एक-दूसरे के सिर पर लटकाई तलवार; पहले भी कर चुके शिकायत