Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: महिला ने दो बेटियों संग नहर में लगाई छलांग, एक लापता और दूसरी गंभीर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    सिद्धार्थनगर के बढ़नीचाफा में एक महिला ने दो बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने महिला और एक बच्ची को बचाया लेकिन दूसरी बच्ची लापता है। घायल बच्ची को बस्ती रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता बच्ची की तलाश जारी है।

    Hero Image
    महिला से बात करते थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा- जागरण

    जागरण संवाददाता, बढ़नीचाफा। शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे नगर पंचायत बढ़नीचाफा के हाड़ाडीह निवासी बजरंगी सैनी की पत्नी पूनम (30) ने अपनी दो बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी। इस हादसे में पांच वर्षीय हिमांशी लापता हो गई, जबकि तीन वर्षीय दिवांशी की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए महिला और छोटी बेटी को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन बड़ी बेटी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला दवा लेकर बाजार से घर लौट रही थी। पुल पर पहुंचते ही उसने बड़ी बेटी और अपने चप्पल उतारे तथा दोनों बच्चियों को पकड़कर नहर में कूद गई। पास की दुकान पर बैठे लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और नहर में छलांग लगाकर महिला और एक बच्ची को बचा लिया। लेकिन तेज बहाव के कारण हिमांशी बह गई और लापता हो गई।

    यह भी पढ़ें- भारत में प्रवेश करने के आरोप चीन निवासी महिला को कारावास, बिना वीजा घुसने का था आरोप

    गंभीर रूप से घायल दिवांशी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बस्ती रेफर कर दिया।

    सूचना पाकर भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला से बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस और ग्रामीण मिलकर लापता बच्ची की तलाश में जुटे हैं।