Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharthnagar News: सायरन बजाकर गश्त करती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 12:52 PM (IST)

    Sidharthnagar news उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने दीवार में नकब लगाकर पांच हजार रुपये नकद सोने का झाला और चांदी की पायल चुरा ली। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    गांव में चोरी होने से मचा हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने एक घर में नकब काट दी। घर के सभी सदस्य रात को बाहर बरामदा में सोते रहे। वहीं चोर पीछे की दीवार में नकब काटने के बाद अंदर कमरे में रखा पांच हजार नकद, सोने का झाला और चांदी की पायल उठा ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन को सुबह घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों के अनुसार रात तीन बजे के बीच चार बार पुलिस टीम गश्त करते हुए गाड़ी और बाइक से सायरन बजाते हुए गुजरी थी।

    त्रिलोकपुर थाना के मन्नीजोत गांव निवासी रामकरन ने घाना में दिए तहरीर में कहा कि उनका घर गांव के अंतिम छोर पर है। वह मन्नीजोत बाजार में स्थित एक गिट्टी व मोरंग की दुकान पर मजदूरी करते हैं।

    इसे भी पढ़ें- देवरिया में हादसा: तिलक कार्यक्रम से लौटते समय पिकअप से टकराई कार, चालक की मौत

    गर्मी होने के कारण परिवार के सभी सदस्य रात को सोने के लिए बाहर बरामदा में चले गए। देर रात किसी समय चोरों ने पीछे की दीवार में नकब काट कर चोरी की। सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई।

    चोरी करने से पहले चोरों ने दीवार को काट दिया। जागरण


    सड़क पर सायरन बजाते हुए निकल जाती है पुलिस

    ग्रामीणों ने बताया कि रामकरन का मकान गांव के अंतिम छोर पर है। जबकि मन्नीजोत गांव मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर अंदर बसा है। रात को नियमित रूप से पुलिस क्षेत्र में गश्त करती है। पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए गुजर जाती है। लेकिन कभी भी पुलिस के जवान रात को गांव में नहीं आते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर में पलटी एंबुलेंस, नौ माह की गर्भवती सहित चार की मौत से हड़कंप

    संभवत: चोरों को इसकी जानकारी थी। क्योंकि एक अनुमान के अनुसार एक दीवार में नकब काटने में करीब दो से तीन घंटे लग जाते हैं। अगर पुलिस इस दौरान गांव में आकर गश्त करती तो चोरी की घटना नहीं होती।

    मन्नीजोत गांव में चोरी की सूचना मिली है। पीड़ित ने अभी तहरीर नहीं दी है। सूचना के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। -मृत्युंजय पाठक, एसएचओ त्रिलोकपुर