Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर में पलटी एंबुलेंस, नौ माह की गर्भवती सहित चार की मौत से हड़कंप

    Mirzapur Road Accident मिर्ज़ापुर में एक दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस पलटने से गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। मृतकों में गर्भवती हीरावती उसकी मां मालती देवर सूरज बली और निजी चिकित्सक रामू शामिल हैं। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।

    By Anand Kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 27 Apr 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    गिट्टी के मलबे में दबे हुए एंबुलेंस को बाहर जेसीबी की मदद से बाहर निकालने का प्रयास करती पुलिस। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण मिर्जापुर। सोनभद्र जिला अस्पताल लोढ़ी से नौ माह की गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने को लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस शनिवार को स्टेट हाइवे पांच ए पर ओवर ब्रिज के पास गिट्टी लदे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। इस दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर एंबुलेंस के ऊपर पलट गया और डाला में लदी गिट्टी के मलबे में एंबुलेंस दब गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर पास में स्थित पत्थर खदान में कार्यरत जेसीबी व लोडर को बुलाकर गिट्टी का मलबा हटाना शुरू किया। हाइवे के एक लेन की गाड़ियों को डाइवर्ट करते हुए काफी मशक्कत के बाद मलबे से एंबुलेंस को बाहर निकाला या। उसमें फंसे दो महिला व चार पुरुषों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

    घटनास्थल पर ही गर्भवती हीरावती, मां मालती, देवर सूरजबली खरवार व निजी अस्पताल के चिकित्सक रामू की मौत हो गई। वहीं घायल पति कौशल व चालक भंडारी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

    इसे भी पढ़ेुं- यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी; ग्राम पंचायतों में लगेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

    सोनभद्र जनपद के ओबरा क्षेत्र के कन्हरा के कौशल की पत्नी हीरावती गर्भवती थी। कौशल, पत्नी की डिलीवरी लोढ़ी अस्पताल में कराने के लिए गए हुए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह पत्नी को उल्टी होने लगी तो अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया।

    अहरौरा जलाशय में बने हुए ओवरब्रिज के पास ट्रक के गिट्टी में पूरी तरीके से ढके एंबुलेंस को निकालने का प्रयास करता जेसीबी। जागरण


    निजी एंबुलेंस से वह पत्नी हीरावती व उसकी मां व भाई और एक निजी अस्पताल के चिकित्सक रामू को साथ लेकर वाराणसी के लिए निकल गए। एंबुलेंस जैसे ही जलाशय में स्थित ब्रिज के पास पहुंची कि तभी एक ट्रक को ओवरटेक किया।

    इस दौरान डंपर के आगे एक ट्रेलर जा रहा था जिससे बचने के चक्कर में एंबुलेंस पलट गई और इसी दौरान ट्रक भी पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा, एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव सीएचसी पहुंच कर जानकारी लिया।

    डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी 

    कौशल उर्फ भाईलाल की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व जुगैल क्षेत्र में हीरावती से हुई थी। पहला बच्चा होने को लेकर वह काफी खुश व उत्साहित था। बच्चे के जन्म में कोई लापरवाही नहीं हो उसको लेकर वह गंभीर था और अच्छी तरीके पत्नी की डिलीवरी हो सके वह उसे लेकर वाराणसी के निकला हुआ था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर थी। सड़क हादसे में उसने परिवार के चार सदस्यों को खो दिया।

    गिट्टी के मलबे में एक घंटे तक दबे रहे एंबुलेंस सवार

    ट्रक पर लदी गिट्टी एंबुलेंस पर पलटने के बाद उसके मलबे में पूरी तरीके से उसे ढक गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और गिट्टी हटाने के लिए लोडर व जेसीबी को बुलाकर गिट्टी हटाना शुरू किया।

    इस दौरान एक घंटे का समय व्यतीत हो चुका था। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जुट गई थी सभी यही कह रहे थे कि एंबुलेंस में सवार अब कोई भी नहीं बचा होगा लेकिन दो जिंदगियां बचाने में सफलता मिल गई। जबकि लोगों ने किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद छोड़ दिया था, इसी को कहते कि उम्मीद पर दुनिया कायम है।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack Effect: पाकिस्तानियों के देश छोड़ने की घोषणा के बीच, चार ने मांगी भारत की नागरिकता

    गर्भ में ही अजन्मे शिशु की गई जान

    हीरावती नौ माह से जिस बच्चे को अपनी कोख में पाल रही थी उसे जन्म देने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई जिससे गर्भ में पल रहे अजन्मे शिशु की भी मौत हो गई। जिसको लेकर कौशल काफी रो रहे थे कि जच्चा-बच्चा दोनों की एकसाथ मौत हो गई। अपने होने वाले बच्चे के लिए उसने काफी अरमान संजोए हुए थे।

    एंबुलेंस पलटने के दौरान सड़क पर खड़ी दो महिलाएं हुईं घायल

    गिट्टी लदे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गया तो इस दौरान सड़क पर खड़ी छातो की कलावती व सुखिया को हल्की चोट आईं थी। दोनों किसी काम से वहीं पर खड़ी थी।

    बोलेरा ने आटो में मारा धक्का दो घायल

    अहरौरा: स्टेट हाइवे पांच ए पर ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे के बाद एक लेन की सड़क को डायवर्ट किया गया था। इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेराे ने वहीं पर खड़ा आटो में धक्का मार दिया, जिससे आटो सवार नौगढ़ के अब्दुल सलाम व सफीना घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सफीना की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। नौगढ़ से दोनों किसी काम से पड़ाव जा रहे थे।

    अहरौरा जलाशय पर बने ओवर ब्रिज के पास ट्रक के गिट्टी के मलबे में दबे एंबुलेंस सवार एक गर्भवती महिला सहित चार की मौत हुई है। दो घायलों का उपचार चल रहा है। -सोमेन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर।