देवरिया में हादसा: तिलक कार्यक्रम से लौटते समय पिकअप से टकराई कार, चालक की मौत
देवरिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक तिलक कार्यक्रम से लौट रही कार की पिकअप ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सवार घायल हो गए। घटना खुखुंदू थानाक्षेत्र के मईल-मुसैला मार्ग पर मगहरा के समीप हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। खुखुंदू थानाक्षेत्र के मईल- मुसैला मार्ग पर मगहरा के समीप शनिवार की देर रात तिलक कार्यक्रम से लौटते पिकअप से कार टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए व कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार सवारों को भी चोटें आईं हैं।
खुखुंदू क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी कुलदीप कुशवाहा की बहन का तिलक मईल थानाक्षेत्र के अजना गांव गया था। ब्रेजा कार लेकर विकास कुशवाहा पुत्र श्यामबली कुशवाहा निवासी मझवलिया, रविंद्र व कुलदीप के साथ तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात 11:40 बजे वहां से यह लोग लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर में हादसा: घर से बाहर टहल रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जागरण
अभी वह खुखुंदू क्षेत्र के मगहरा के समीप पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ब्रेजा कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक विकास की मृत्यु हो गई। वही अन्य सवारों को चोटें आईं। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। मृतक तीन भाई था।
प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ब्रेजा कार व पिकअप में रात को टक्कर हुई। जिससे एक की मृत्यु हो गई है। दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UP News: प्रतापगढ़ में सपा नेता के होटल में युवती की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।