Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिद्धार्थनगर में तेज रफ्तार कार का कहर, महिला की मौत, आठ घायल

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 03:08 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के बर्डपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुंदरी देवी नामक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य ग्रामीण घायल हो गए। तेज रफ्तार कार ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, बर्डपुर। बुधवार की रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को मौके पर ही पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत कपिलवस्तु के तिलकपुर वार्ड नंबर एक निवासी सुंदरी देवी (पत्नी स्वर्गीय रामवृक्ष) रात करीब आठ बजे घर से मुख्य मार्ग की ओर जा रही थीं। जैसे ही वह कच्ची सड़क पर पहुंचीं, तभी कार संख्या यूपी 32 डीएल 2050 का चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आया और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुंदरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। घर लौटने के कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई। शव के घर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने हादसे के दौरान मधु चौरसिया (70), संतोष (10), आदित्य (5), शैलेंद्र, सुनीता, बशैलेंद्र, राजा और झर्वेश सहित अन्य ग्रामीणों को भी टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- नए साल की बधाई के नाम पर साइबर ठगों का नया जाल, एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक खाता

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।