Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: साइकिल सवार बुजुर्ग को बोलेरो ने मारी ठोकर, मौत से मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:39 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के कटबन्ध गांव के पास एक बोलेरो ने साइकिल सवार बुजुर्ग ओम प्रकाश शर्मा को टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    मृतक 65 वर्षीय ओम प्रकाश शर्मा। फाइल फोटो

    मृतक ओम प्रकाश शर्मामृतक ओम प्रकाश शर्माjustify;">जागरण संवाददाता, बांसी। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र स्थित कटबन्ध गांव के पास साइकिल सवार एक वृद्ध को बोलेरो ने ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को लोग अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार देर शाम की है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। पुलिस बोलेरो के नंबर से चालक व मालिक का पता लगाने में जुटी है।

    थाना क्षेत्र के कटबन्ध निवासी 65 वर्षीय ओम प्रकाश शर्मा शाम आठ बजे के करीब डिड़ई चौराहे से साइकिल से घर जा रहे थे। अभी वह बांसी -बस्ती राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित घर के सामने पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक बोलेरो गलत साइड से आकर उन्हें ठोकर मार दिया।

    मृतक ओम प्रकाश शर्मा। फाइल फोटो


    इसे भी पढ़ें- Sidharthnagar News: गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली; गिरफ्तार

    घटना के बाद ग्रामीण जब दौड़े तो बोलेरो चालक कुछ दूर पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया। लोग सड़क पर गिरे वृद्ध को उठाया और सूचनस स्वजन को दिए। स्वजन उन्हें बस्ती जनपद के रुधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मृतक के पुत्र हिमांशु ने घटना की सूचना शिवनगर डिड़ई थाने पर दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि बोलेरो के नंबर से वाहन स्वामी का पता किया जा रहा है। जल्द ही चालक पकड़ में आ जायेगा।

    इसे भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, पुलिस-SSB व सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं निगरानी