Sidharthnagar News: गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली; गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक गौ तस्कर घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गौ तस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान अजहरुद्दीन उर्फ गज्जन के रूप में हुई है जो कई मामलों में वांछित था।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। एसओजी, सर्विलांस व भवानीगंज थाना की संयुक्त टीम की शुक्रवार देर रात भवानीगंज थाना के चौरा बनगवां नहर पटरी के पास गौ तस्कर से मुठभेड़ हुई। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी है।
पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम भवानीगंज थाना के बिथरिया गांव निवासी अजहरुद्दीन उर्फ गज्जन है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, बाइक, चाकू व जानवर को काटने से संबंधित उपकरण बरामद किए गए हैं। पांच मुकदमों में आरोपित वांछित चल रहा है।
एसओजी, सर्विलांस व भवानीगंज थाना की संयुक्त टीम चौर बनगवां नहर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान बिथरिया की ओर से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देख बदमाश ने तेजी से बाइक को वापस मोड़ने का प्रयास किया तो वह फिसल कर गिर गया।
पुलिस और गो तस्कर के बीच हुई मुठभेड़। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इसे भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, मौत होने तक पेट पर करता रहा वार
टीम को अपनी ओर आता देख उसने फायर झोंक दिया। जवाब ने पुलिस ने भी फायरिंग की। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने सहयागियों के साथ घूमने वाले बेसहारा पशुओं को काटकर उसका मांस बेच देते थे। चार मई को चौरा बनगवां के पास गौ तस्कर कर उसके अवशेष को सरयू नहर के पास बोरे में भरकर फेंक दिया था।
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tensions: महादेव के शहर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; चप्पे-चप्पे पर है नजर
कार्रवाई करने वाली टीम में यह रहे सम्मिलित
एसओजी प्रभारी हरिओम कुशवाहा, एसओ भवानीगंज अमित कुमार, एसआइ मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश शुक्ला, आशुतोष धर दुबे, आरक्षी छविराज, रोहित चौहान, विरेंद्र तिवारी, गुफरान अंसारी, कयूम अंसारी, अनित वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।