Sant Kabir Nagar News: पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, मौत होने तक पेट पर करता रहा वार
संत कबीर नगर के बखिरा चौराहे पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रसूलाबाद चौराहे पर हुई जहाँ लेडुआ महुआ के एक 25 वर्षीय युवक को उसी गांव के सद्दाम ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से कई बार वार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। बखिरा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद चौराहे पर शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे लेडुआ महुआ निवासी एक युवक ने अपने ही गांव के एक 25 बर्ष के युवक को ताबड़तोड़ चाकू से पेट में कई बार वार पर हत्या कर दी। चौराहे पर लोगों की मौजूदगी में खूनी खेल में कोई भी बचाब के लिए नहीं गया।
घटना से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। सुचना पर एएसपी सुशील कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वदमन सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सूचना पर एंबुलेंस से इलाज के लिए मेंहदावल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
फाइल फोटो रहमत अली। जागरण
लेडुआ महुआ निवासी रहमत अली उर्फ पप्पू पुत्र जुम्मन अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। रसूलाबाद चौराहे पर रोजाना रात 12 बजे तक भीड़ रहती हैं।
इसे भी पढ़ें- UP News: पाकिस्तान समर्थक स्टेटस से भड़का गुस्सा, युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
शुक्रवार को चौराहे पर स्थित नाटे की चाय की दुकान के बगल में लेडुआ महुआ निवासी सद्दाम उर्फ मो. मंसूर अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से पेट में ताबड़तोड़ मारकर हत्या कर दिया।
परिजन इलाज के लिए सीएचसी मेंहदावल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित युवक नशे का आदी था। थाने में दिए गए तहरीर में लेडुआ महुआ निवासी हजरत अली पुत्र जुम्मन अली ने कहा कि नौ मई की रात में करीब 12 बजे रसूलाबाद में नाटे की चाय की दुकान के बगल में उसके भाई रहमत अली को सद्दाम उर्फ मो. मंसूर अंसारी निवासी लेडुवा महुआ रसूलाबाद पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से मारकर हत्या कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।