Sant Kabir Nagar: नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, गांव में कोहराम; तलाश में जुटे गोताखोर
संत कबीर नगर के महदेवा बाजार क्षेत्र में कूड़ा नदी में दो सगे भाई डूब गए। दोनों लोटन कोतवाली के नेतवर गांव के निवासी थे और एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय मोतियापुर गांव के पास नहाने उतरे थे तभी यह हादसा हुआ। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। घटना के बाद फिरोज के घर में कोहराम मचा हुआ है।

जागरण संवाददाता, महदेवा बाजार (संतकबीर नगर)। लोटन कोतवाली क्षेत्र के मोतियापुर गांव के पास दो सगे भाई नदी में डूब गए। दोनों सगे भाई लोटन कोतवाली के नेतवर गांव निवासी फिरोज के पुत्र हैं। उनकी तलाश में गांव के गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन अभी उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।
फिरोज का 17 वर्षीय पुत्र जमाल व 16 वर्षीय साहिब शुक्रवार को महदेवा बाजार में एक वैवाहिक कार्यक्रम में मुर्गे के मांस की सप्लाई देने गए थे। दोनों शाम करीब छह बजे वहां से लौट रहे थे। वह मोतियापुर गांव के पास पहुंचे तो कूड़ा नदी में स्नान करने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसला और वह गहराई में चले गए।
थोड़ी देर बाद उनके साथ स्नान कर रहे अन्य किशोरों की इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में मौके पर लोटन कोतवाली पुलिस व अन्य लोग भी पहुंच गए। पुलिस गांव के गोताखोरों के जरिये दोनों किशोरों को तलाश कर रही है, लेकिन अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर फिरोज के घर में कोहराम मचा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।