Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में गंगा नदी में डूबे 4 लोग, एक की मौत, दूसरे काे गोताखोरों ने बचाया, दो की तलाश जारी

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 01:00 PM (IST)

    कौशांबी में गंगा नदी में चार लोग डूब गए। ज‍िनमें से एक की मौत हो गई। जबक‍ि दूसरे काे सुरक्षित बचा ल‍िया गया है। वहीं दो अभी भी लापता है। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है क‍ि ये सभी पि‍ता और दादा के दसवें संस्‍कार में गंगा क‍िनारे पहुंचे थे। बाल उतरवाने के बाद गंगा स्‍नान करने नदी में गए थे।

    Hero Image
    कौशांबी में गंगा नदी में डूबे चार लोग।

     जागरण संवाददाता, कौशांबी। ज‍िले में गंगा नदी में चार लोग डूब गए। ज‍िनमें से एक की मौत हो गई। जबक‍ि दूसरे काे सुरक्षित बचा ल‍िया गया है। वहीं दो अभी भी लापता है। उनकी तलाश की जा रही है।

    बताया जा रहा है क‍ि कड़ाधाम कोतवाली के दारानगर निवासी 85 वर्षीय मनमोहन की 10 दिन पहले मौत हो गई थी। सोमवार को उनका बेटा जय कृष्णा अपने छोटे भाई जय जनार्दन के साथ गंगा किनारे बाजार घाट में दसवां संस्कार करने गया था। बाल उतरवाने के बाद दोनों भाई गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे और डूबने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोरगुल सुनकर बचाव के लिए पहुंचा जय जनार्दन का बेटा ऋषभ समेत दो भतीजे भी डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों की मदद से कुछ देर बाद जय कृष्ण के शव को खोज निकाला गया। जबकि एक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं जय जनार्दन और उसका बेटा ऋषभ अभी भी लापता हैं। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में लगी है। वहीं घर में दोबारा मौत होने से पर‍िवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।