Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Tensions: महादेव के शहर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; चप्पे-चप्पे पर है नजर

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:45 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हर व्यक्ति की तलाशी ले रही हैं और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टर्मिनल और पार्किंग क्षेत्र से चालकों को हटाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में भी निगरानी बढ़ाई है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर चेकिंग करते सीआईएसएफ के जवान। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण बाबतपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी करने के साथ सुरक्षा एजेंसियां एक-एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनल भवन, पोर्टिको और पार्किंग क्षेत्र में शुक्रवार को जांच करने के साथ पोर्टिको में खेड़े चालकों समेत अन्य लोगों को बाहर कर दिया गया है। वहीं, गेट पर सुरक्षा एजेंसियों को आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है, तनिक भी संदिग्ध दिखाई पड़ने पर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के साथ सूचना दें। सीआइएसएफ के जवानों ने रैंडम चेकिंग की।

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ों पर गर्मी की छुट्टी बनाने लोग अपना टिकट कैंसिल कराना शुरू कर दिए हैं। अन्य महानगरों को जाने वाले यात्री रोज की तरह आवागमन कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: वाराणसी समेत देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी गहनता से जांच कर रहे हैं। विमान यात्रियों के आने पर टिकट देखने के साथ प्रवेश द्वार चेकिंग करनेे के साथ आने दे रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को फूलपुर पुलिस एयरपोर्ट परिसर और बाहर गश्त करने के साथ पास खड़े प्राइवेट और यात्री वाहनों को हटा दिया।

    एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था।


    उन्हें एयरपोर्ट बाउंड्री से दूर रहने की नसीहत दी। उधर, एयरपोर्ट के आसपास गांवों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर अधिकारी बैठक कर सभी पहलुओं पर चर्चा कर विमानन कंपनियों और सुरक्षा एजेंसियों को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के गाइडलाइन को बताने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी, पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Conflict: हाई अलर्ट पर बनारस, विश्वनाथ मंदिर पर विशेष चौकसी; DIG-DCP सड़क पर उतरे