सिद्धार्थनगर लूटकांड: रात को खरीदारी करके निकला था सर्राफ, धक्का मारकर बदमाश ले उड़े 5 Kg चांदी 47 ग्राम सोना
सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार में बृजमनगंज रोड पर सर्राफ से लूट की घटना हुई। सर्राफ संतोष वर्मा से पांच किलो चांदी और 47 ग्राम सोना लूटा गया। पुलिस जांच कर रही है जिसमें एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लूट से पहले रेकी की गई थी। एक महीने में सर्राफ के साथ यह तीसरी घटना है।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार थाना के बृजमनगंज रोड पर सर्राफ के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महराजगंज के बृजमनगंज थाना के लेहड़ा मंदिर निवासी सर्राफ संतोष वर्मा की प्रत्येक मूवमेंट को पुलिस देख रही है। वह यह भी देख रही है कि इस दौरान संदिग्ध चेहरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सर्विलांस टीम इस दौरान बीटीएस के मोबाइल नंबरों को भी चिन्हित करने में लगी है। जांच में जुटी पुलिस टीम का मानना है कि बिना रेकी के लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। लुम्बिनी रोड स्थित एक बड़े प्रतिष्ठान से जेवरात की खरीदारी करने के बाद सर्राफ बाइक से निकला था।
उस्का बाजार थाना के बृजमनगंज रोड पर 14 मई की रात करीब 11 बजे कार सवार बदमाशों ने एक सर्राफ से पांच किलो चांदी व 47 ग्राम सोने के जेवर को लूट लिया। सर्राफ बाइक से अपने घर जा रहा था, पीछे से कार की ठोकर मारने के बाद उसे गिरा दिया और झोले में रखे जेवरात को लूट लिया था।
इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: साइकिल सवार बुजुर्ग को बोलेरो ने मारी ठोकर, मौत से मचा हड़कंप
इस मामले के पर्दाफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस और उस्का बाजार थाना की पुलिस को लेगाया गया है। सदर थाना की पुलिस भी इस मामले में सहयोग कर रही है। पुलिस ने अपनी जांच पांच बिंदुओं पर केंद्रित की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चांदी के जेवरात के बड़े पैकिंग को बाइक की डिक्की में रखा, जिसे बदमाशों ने नहीं लूटा। वहीं झोले में रखे जेवरात को लूट कर वह फरार हो गए। इससे यह जाहिर होता है कि बदमाशों को यह पहले से मालूम था कि सर्राफ ने जेवरात की जो खरीदारी की है, उसे झोले में रखा है।
इसे भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, पुलिस-SSB व सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं निगरानी
एक माह के भीतर सर्राफ के साथ हुई तीन घटना
जनपद में सर्राफ के साथ लूट के साथ एक माह में तीसरी घटना है। इसके पहले सदर थाना और गोल्हौरा थाना क्षेत्र में बदमशों ने सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों मामलों में सर्राफ की हत्या भी हुई थी। पुलिस ने दोनों मामलों का पर्दाफाश किया है।
बाइक से जा रहे सर्राफ के साथ लूट की घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीम गठित की गई है। एसओजी, सर्विलांस और उस्का बाजार थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है। पीड़ित सर्राफ से पूछताछ की गई है। कई बिंदुाओं को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए टीम को निर्देशित किया गया है। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - मयंक द्विवेदी, सीओ सदर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।