Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिद्धार्थनगर में दो स्वर्ण व्यवसायियों के यहां से लाखों की चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    सिद्धार्थ नगर के इटवा थाना क्षेत्र में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। परसा मैना चौराहे पर दो स्वर्ण व्यवसायियों, बलराम सोनी और विजय सोनी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थ नगर। ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने दो स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। एक किराना दुकान का ताला भी तोड़ा गया, हालांकि वहां चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटवा थाना क्षेत्र के परसा मैना चौराहे पर बरगदवा निवासी बलराम सोनी की सर्राफा दुकान स्थित है। रात में दुकान बंद कर घर जाने के बाद चोरों ने कुंडी काटकर शटर उठाया और दुकान के अंदर रखे आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

    प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो लाख रुपये की चोरी हुई है। इसी चौराहे पर इटवा निवासी विजय सोनी की श्रीराम ज्वैलर्स नामक दुकान है। यहां चोर दुकान के पीछे लगी ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 90 हजार से एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए।

    इसके अलावा आनंद नगर निवासी एक व्यक्ति की किराना दुकान का ताला भी टूटा मिला, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी नहीं हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों और आमजन में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में 269 करोड़ की लागत से बनेगा नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर, भूमि अधिग्रहण भी जल्द होगा शुरू

    इटवा थानाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।