Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर में 50 लाख नकदी के साथ पकड़े गए राजीव जायसवाल, डुमरियागंज में घर पर पसरा सन्नाटा

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 02:58 PM (IST)

    गोरखपुर में 50 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े गए राजीव जायसवाल के डुमरियागंज स्थित पैतृक घर पर सन्नाटा पसरा है। पड़ोसियों को उनके इस कृत्य पर गहरा सदमा ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

     50 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े गए राजीव जायसवाल। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। गोरखपुर में 50 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े गए राजीव जायसवाल के पैतृक घर पर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। नगर पंचायत डुमरियागंज के सुभाषनगर सहियापुर निवासी राजीव के बारे में खबर फैलते ही पड़ोसी सकते में हैं। कोई भी खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं दिखा।

    राजीव पिछले करीब दस वर्षों से महराजगंज जिले के नौतनवा में अपनी बहन के यहां रहकर भांजों के व्यापार में हाथ बंटा रहा था। वार्ड निवासी बलदेव प्रसाद जायसवाल के तीन पुत्र हैं। बड़े पुत्र सत्येंद्र परिवार सहित गोरखपुर के बड़हलगंज में रहते हैं, जबकि मंझले अनिल डुमरियागंज में शराब की दुकान पर मुनीम हैं।

    सबसे छोटा राजीव नौतनवा में रहकर व्यापार से जुड़ा था। भाइयों के बीच बंटवारा पहले ही हो चुका है। राजीव की पत्नी व तीन बच्चे सहियापुर में रहते हैं। वह अक्सर रविवार को परिवार से मिलने आता था।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 50 लाख की नकदी से खुला हवाला नेटवर्क का राज, पुलिस खंगाल रही मोबाइल डिटेल्स

    स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके रहन-सहन और व्यवहार से कभी यह आभास नहीं हुआ कि उसके पास इतनी बड़ी रकम हो सकती है। नौतनवा जाने से पहले वह गल्ले की दुकान में मुंशी के रूप में काम करता था और उसके खिलाफ किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं रहा है।

    घटना को लेकर पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मामले से संबंधित कोई जानकारी नहीं है।