Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की सीमा के सभी थानों में भेजी गई हनीप्रीत इंसा की तस्वीर

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 04:28 PM (IST)

    गुरमीत सिंह की बेहद करीबी हनीप्रीत की तलाश जोरों पर है। उत्तर प्रदेश से नेपाल भागने की आशंका में उत्तर प्रदेश की सीमा के सभी थाना के साथ ही एसएसबी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

    Hero Image
    यूपी की सीमा के सभी थानों में भेजी गई हनीप्रीत इंसा की तस्वीर

    सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। साध्वियों से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की बेहद करीबी हनीप्रीत की तलाश जोरों पर है। उत्तर प्रदेश से नेपाल भागने की आशंका में उत्तर प्रदेश की सीमा के सभी थाना के साथ ही एसएसबी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जगह पर हनीप्रीत की तस्वीरों को चस्पा कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत राम रहीम के साथ हनीप्रीत के अंतरंग रिश्ते पर भी खूब बहस छिड़ी है। उसे गुरमीत सिंह का सबसे बड़ा राजदार माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की सीमा पर हर थाना में कल हनीप्रीत की तस्वीर भेजी गई है।

    नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशनों में गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा के फोटो लगाये गये है। इसके साथ ही पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि वह न भाग सके।

    सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे कपिलवस्तु, मोहाना, शोहरतगढ़, लोटन और देबरूआ के पुलिस स्टेशनों को सावधान करते हुये वहां हनीप्रीत के फोटो लगाये गये हैं। खुफिया विभाग के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।

     

    खासकर के 30 से 35 साल की हाई प्रोफाइल महिलाओं पर नजर रखने को कहा गया है, जो नेपाल की तरफ जाना चाहती हो। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह हर अजनबी लड़की पर नजर रखें। संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल महिला पुलिस से उसकी गहन छानबीन कराएं।

    पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सावधान रहने को कहा है। उत्तर प्रदेश की करीब 599 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है। यह सीमा प्रदेश के सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज से सटी हुई है।

    यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के डेरे से शवों की भी बिक्री, लखनऊ भी भेजे गए 14 शव

    हरियाणा पुलिस अभी हाल में हनीप्रीत की तलाश में लखीमपुर खीरी गई थी, क्योंकि उन्हें शक था कि वह इस रास्ते नेपाल जा सकती है।  30 वर्षीय हनीप्रीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है। राम रहीम बलात्कार के आरोप में बीस साल की सजा पाकर जेल में है। उनके दोषी करार दिये और जेल जाने के बाद पूरे हरियाणा में हिंसा फैल गयी थी जिसमें 36 लोगों की जान गयी थी तथा करोड़ों रूपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने एक सितंबर को हनीप्रीत के खिलाफ लुकआऊट नोटिस भी जारी किया हुआ है।

    यह भी पढ़ें: राम रहीम के एक और मामले में जयपुर की अदालत में 14 सितम्बर को होगी सुनवाई

    आशंका व्यक्त की जा रही है कि हनीप्रीत नेपाल भाग सकती है। इस आशंका को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक ने सभी सीमाई थानाध्यक्षों के पास हनीप्रीत की तस्वीर भेजी है।