Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम रहीम के एक और मामले में जयपुर की अदालत में 14 सितम्बर को होगी सुनवाई

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 03:07 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा जयपुर की एक महिला को गायब करने के आरोप को लेकर गुरूवार को शहर की एक अदालत में सुनवाई हुई ।

    राम रहीम के एक और मामले में जयपुर की अदालत में 14 सितम्बर को होगी सुनवाई

     जयपुर, [जागरण संवाददाता] । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा जयपुर की एक महिला को गायब करने के आरोप को लेकर गुरूवार को शहर की एक अदालत में सुनवाई हुई । अब अगली सुनवाई 14 सितम्बर को होगी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर शहर की एसीजेएम कोर्ट संख्या-7 में  गुरूवार को महिला के पति की ओर से एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया,जिसमें जल्दी सुनवाई का आग्रह किया गया । प्रार्थना पत्र में मीडिया रिपोर्ट् को सैंकड एविडेंस के तौर पर मामले की भी गुहार की गई है । प्रकरण से जुड़े वकील बाबूलाल बैरवा ने बताया कि महिला गुड्डी देवी अपने पति कमलेश के साथ 24 मार्च,2015 को सिरसा स्थित राम रहीम के डेरे पर गई थी । यहां वह 28 मार्च तक पति के सम्पर्क में रही,वहीं अगले दिन एक सेवादार ने गुड्डी से कहा कि उसे डेरे के एमडी दत्ता साहब बुला रहे हैं । इसके बाद से गुड्डी लापता है ।

    कमलेश ने अपनी पत्नी के बारे में डेरे के कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि गुड्डी   गुरूजी की सेवा में लीन है,वह अपने आप घर  पहंुच जाएगी,तुम वापस लौट जाओ । प्रकरण को लेकर 8 मई,2015 को राम रहीम और डेरे के एमडी डीपीएस दत्ता के खिलाफ जयपुर के जवाहर सर्किल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था,इस पर जांच करते हुए पुलिस ने मार्च,2016 में एफआर लगा दी ।

    उस समय कमलेश कुमार  और उनके वकील ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर कोर्ट में मामले की जांच गुहार लगाई थी,तभी से प्रकरण कोर्ट में लम्बित है ।अब पिछले माह राम रहीम को हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद कमलेश कुमार को फिर न्याय की उम्मीद जगी है । 

    यह भी पढें: राजस्थान के पाली में स्थापित होगा महत्वपूर्ण मिसाइल बेस