'मौका दे सरकार तो अबकी बार, आर या पार...', सोशल मीडिया पर छाया देशभक्ति के जोशीले पोस्ट
सिद्धार्थनगर में सैन्य कार्रवाई के बाद देशभक्ति से भरे सोशल मीडिया पोस्ट की बाढ़ आ गई है। इंटरनेट मीडिया जय हिंद के नारों और सेना की प्रशंसा से गूंज रहा है। युवा वर्ग ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उत्साहित है और विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी देशभक्ति भावनाएँ व्यक्त कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मजाकिया पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। पाकिस्तान समझ ही नहीं सका कि सायरन बजना कहां था....। मौका दे सरकार तो अबकी बार आर या पार। जैसे कई पोस्टों से इंटरनेट मीडिया भरी हुई है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद से इंटरनेट मीडिया पर इस तरह के जोशीले पोस्ट देखने को मिल रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया 'जय हिंद' के नारों और देशभक्ति के संदेशों से गूंज रहा है। भारतीय सैन्य बलों के शौर्य की तारीफों के पुल बांधते हुए लोगों ने इंटरनेट मीडिया को पाट दिया है।
आपरेशन सिंदूर से हर भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहा है, लेकिन इससे कोई सर्वाधिक उत्साहित है तो वह युवा वर्ग। वह एक से बढ़कर एक जोशीले पोस्ट के माध्यम से लोगों में ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी भी इसमें पीछे नहीं है। एक्स पर हैशटैग आपरेशन सिंदूर को लोग ट्रेंड कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता, थाना अध्यक्षों को विशेष अलर्ट के निर्देश
इंटरनेट मीडिया पर पीछे नहीं है नारी शक्ति
इंटरनेट मीडिया पर नारी शक्ति भी पीछे नहीं है। महिलाएं भी जयहिंद के नारे लिखकर एक दूसरे को बधाई दे रही हैं। लोग वाट्सएप पर नागरिक डिफेंस माक ड्रिल को लेकर संदेशों की चर्चा कर रहे हैं।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले की खुशी में इटवा चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हियुवा कार्यकर्ता।- जागरण
इटवा क्षेत्र की एक महिला यूजर ने लिखा है कि रोंगटे खड़े हो गए। भारतीय सेना की जय हो, जय हिंद। शोहरगढ़ क्षेत्र के एक फेसबुक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि न्याय हुआ। जय हिंद। भारतीय सेना ने कर दिखाया। सभी डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों की भावनाएं उमड़ रही हैं।
पाकिस्तान में जिंदाबाद नहीं, जिंदाभाग के लग रहे नारे
सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप व एक्स पर आपरेशन सिंदूर पिछले तीन दिनों से छाया हुआ है। लोग इसे लेकर ठिठोली कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर सिंदूर तो अभी झांकी है। मेहदी हल्दी बाकी है.... भी खूब ट्रेड हो रहा है। जिला मुख्यालय के एक फेसबुक पर एक यूजर यह भी लिखा है कि पाकिस्तान में इस समय जिंदाबाद नहीं, जिंदाभाग का नारा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात; BCAS ने दिया कड़ा निर्देश
इंटरनेट मीडिया पर सर्वाधिक ट्रेंड होने वाले पोस्ट
- पाकिस्तान में इस समय जिंदाबाद नहीं, जिंदाभाग का लग रहा नारा
- सिंदूर तो अभी झांकी है। मेहदी हल्दी बाकी है
- न बिजली बिल हाफ चाहिए, न कर्ज माफ चाहिए। सारा पैसा लगा दो आर्मी में, हमें पाकिस्तान साफ चाहिए।
- यह बदला नहीं है यह तो सजा है।
- मोदी जी भी गजब करते हैं, भारत में माकड्रिल व पाकिस्तान में ड्रिल करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।