Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: झाड़-फूंक के बहाने गहने पर हाथ साफ कर गया मौलाना, 30 हजार रुपये भी ले गया

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:46 PM (IST)

    मामला सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के बयारा गांव का है। यहां झाड़-फूंक के नाम पर मौलाना ने 30 हजार रुपये लिए और घर के अंदर गड्ढा खुदवा दिया। बहू के गहने लेकर घर के सभी सदस्यों को बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद वापस आकर कहा कि गहने गड्ढे में हैं 24 घंटे में आकर निकाल देंगे लेकिन उसके बाद से ही फरार हो गया।

    Hero Image
    झाड़फूंक के बहाने मौलाना ने जेवर पर किया हाथ साफ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भवानीगंज (सिद्धार्थनगर)। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अशिक्षा हावी है। यही वजह है कि लोग झाड़फूंक व टोना, टोटके पर शीघ्र विश्वास कर लेते हैं। कुछ तो अपनी जान तक गंवा चुके हैं। सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में मौलाना ने गृह स्वामी को झांसे में लेकर बताया कि उसके घर पर किसी ने करतब कर दिया है, बलि देनी पड़ेगी। उसने महिला से 30 हजार रुपये इस कार्य के लिए लिया और उसकी बहू के जेवर जमीन में दफनाकर कर चला गया। अब वापस जमीन से जेवर निकालने नहीं आ रहा है जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बयारा गांव निवासी रजफुल गौतम पत्नी राम धीरज ने भवानीगंज थाने में तहरीर देकर एक मौलाना पर आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है उनका लड़का सनतीलाल जो मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में रहता था लेकिन बहुत बीमार होने के कारण वह गांव आ गया। दवा व उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुआ तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उतरौला थानाक्षेत्र के एक मौलाना का पता दिया। मौलाना से संपर्क कर उन्हें घर बुलाया तो उन्होंने कहा कि घर पर करतब किया गया है। जल्दी ही झाड़-फूंक व बलि नहीं दिया गया तो लड़का नहीं बचेगा।

    यह भी पढ़ें, वाह री पुलिस! चोरी की बाइक लेकर तीन साल फर्राटा भरता रहा चोर, शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस; ऐसे खुला राज

    इसके लिए मौलाना ने महिला से 30 हजार रुपये लिए और घर के अंदर एक गड्ढा खोदवा दिया। बहू से उसने अपने सभी जेवर लाने को कहा और सभी घरवालों को बाहर भेज दिया। थोड़ी देर बाद मौलाना बाहर आया और गड्ढ़ा दिखाकर बताया कि सभी जेवर इसी में दफन हैं। 24 घंटे बाद निकालने मैं आऊंगा।

    यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: महिला यू-ट्यूबर 11 लाख रुपये लेकर फरार, 25 लोगों को बनाया जालसाजी का शिकार; पढ़ें- पूरा मामला

    इसके बाद दो दिन बीत गए न तो मौलाना वापस आए और न ही वह फोन उठा रहे। महिला ने कहा उसे शक है कि मौलाना जेवर लेकर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।