Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: महिला यू-ट्यूबर 11 लाख रुपये लेकर फरार, 25 लोगों को बनाया जालसाजी का शिकार; पढ़ें- पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 08:55 AM (IST)

    एम्स थाने में और सीएम पोर्टल पर शिकायत कर 25 पीड़ित माहिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि महिला यू- ट्यूबर गांव में ही किराये पर कमरा लेकर रहती थी। उसके झांसे में आकर समूह की सभी महिलाओं ने छह लाख रुपये इकट्ठा करके बैंक खाते में जमा करने के लिए दिया। महिलाएं खाते में जमा रुपये लेने उसके पास गईं तो वह फरार थी।

    Hero Image
    महिला यू-ट्यूबर 11 लाख लेकर फरार। -प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार (गोरखपुर)। एम्स के तीहा में एक महिला यू-ट्यूबर समूह की 25 महिलाओं के 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। पीड़ित महिलाओं ने एम्स थाने में और सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। पुलिस यू-ट्यूबर रेशमा देवी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    तीहा की रहने वाली नागेश्वरी, सरिता, दुलारी, कुमकुम, इंद्रावती, गायत्री, तारा, संजू, माया ने बताया कि रेशमा का यू-ट्यूब पर चैनल है, जिस पर वह नृत्य और गाने पोस्ट करती है। गांव में वह किराये का कमरा लेकर पति के साथ रहती थी। कुछ दिन पूर्व उसने एक संस्था में खाता खुलवाने की बात कही। झांसे में आकर पीड़ित महिलाओं ने छह लाख रुपये इकट्ठा करके उसे खाते में जमा करने के लिए दे दिया।

    महिलाएं खाते में जमा रुपये लेने उसके पास गईं तो वह फरार थी। इसी गांव की महिलाओं का आरोप है कि आरोपित ने उनका आधार कार्ड लेकर कुशीनगर में भी पांच लाख रुपये का कर्ज ले लिया था। शनिवार को संस्था के कर्मचारी कर्ज का किस्त वसूलने पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। संस्था में कार्यरत महिला भी फरार है।

    एटीएम बदलकर खाते से 24 हजार उड़ाए

    गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो निवासी रामबदन पासवान रविवार को भटहट कस्बे में ट्रैक्टर बनवाने गए थे। एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। घर पहुंचे तो खाते में से 24 हजार रुपये निकलने का मैसेज पहुंचा तो ठगे जाने की जानकारी मिली।

    जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने हड़पे 26 लाख रुपये

    जंगल कौड़िया में जमीन दिलाने के नाम जालसाजों ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर बड़गों के सुनील सिंह से 26 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। शाहपुर के बशारतपुर के दिलीप जायसवाल, झुग्गियां के अजीजुरहक उर्फ मौसमी, मानीराम विशुनपुरा के उमेश सिंह और राकेश सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें, चोर, लुटेरे व डकैत के घर भोंपू बजा रही गोरखपुर पुलिस, पड़ोसियों के साथ ही गांव व मोहल्ले के लोगों को बता रही करतूत

    सुनील ने तहरीर में बताया कि एक वर्ष पहले आरोपितों से जंगल कौड़िया में जमीन दिलाने की बात हुई थी। पसंद आने के बाद आरोपितों के खाते में 22.50 लाख रुपये भेज दिए। कुछ दिन बाद एक और खाते में चार लाख रुपये भेजे गए। उसके बाद जब भी रजिस्ट्री करने को कहा जाता तो आरोपित टाल-मटोल करने लगते थे। कुछ दिन बाद आरोपितों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    व्यापार के लिए भाई से 50 लाख रुपये लेकर हड़पे, मुकदमा दर्ज

    व्यापार के लिए 50 लाख रुपये लेकर भाई ने हड़प लिए। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के आदेश पर कैंट थाना पुलिस रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गिरधरगंज में रहने वाले संतोष कुमार जायसवाल ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि भाई प्रेमचंद्र को व्यापार के लिए रुपये की जरूरत थी। व्यापार के नाम पर उसने एक करोड़ रुपये मांगने के साथ ही भरोसा दिया कि डेढ़ वर्ष में लौटा देगा।

    यह भी पढ़ें, Love Jihad: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया प्यार, खोजते हुए लखनऊ से सिद्धर्थनगर पहुंची युवती

    तीन अप्रैल व 20 अप्रैल 2019 को अपने खाते के माध्यम से 25-25 लाख रुपये प्रेमचंद्र के खाते में आरटीजीएस कर दिया। निर्धारित समय बीतने के बाद उन्होंने रुपये वापस मांगा तो उसने भूमि बैनामा करने के लिए कहा। बाद में बात से भी मुकर गया। एसएसपी के आदेश पर प्रेमचंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है।