चोर, लुटेरे व डकैत के घर भोंपू बजा रही गोरखपुर पुलिस, पड़ोसियों के साथ ही गांव व मोहल्ले के लोगों को बता रही करतूत
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आइजी ने खास अभियान शुरू कराया है। इसी क्रम में गोरखपुर जिले की पुलिस चोर लुटेरे व डकैतों के घर जा रही है। वहां पड़ोसियों के साथ गांव वालों व मोहल्ले में अपराधियों के करतूत के बारे में बताया जा रहा है। लोगों से पुलिस अपील भी कर रही कि सतर्क रहें और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दें।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चोर, लुटेरे व डकैत पर शिकंजा कसने के साथ ही वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बदमाशों के घर जा रही है। जिन्होंने 10 वर्ष के भीतर अपराध किया है और अभी भी सक्रिय हैं, उनके घर पर भोंपू बजाने के साथ आसपास के लोगों को आपराधिक रिकार्ड व करतूत बता रही है। आइजी रेंज जे. रविन्दर के निर्देश पर शुरू हुआ यह अभियान दो दिन तक चलेगा।
बदमाशों के भय से कुछ बोलते नहीं हैं लोग
अपराध में सक्रिय बदमाशों के भय से आसपास के लोग कुछ बोलते नहीं हैं। यही नहीं उनके बारे में पुलिस को भी कुछ नहीं बताते, जिसकी वजह से उनकी करतूत से स्थानीय पुलिस अनभिज्ञ रहती है। कई बदमाश तो ऐसे हैं, जो दूसरे जिले या क्षेत्र में चोरी व लूट करते हैं और अपने यहां शरीफ बनकर रहते हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने और उनकी पोल खोलने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस चिह्नित बदमाशों के घर पहुंच रही है।
स्थानीय लोगों से पुलिस कर रही ये अपील
पड़ोसियों के साथ ही मोहल्ले के संभ्रांत लोगों को बुलाकर उनकी करतूत बता रही है। स्थानीय लोगों से पुलिस अपील भी कर रही कि सतर्क रहने के साथ ही उनकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दें। आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर शनिवार से दो दिवसीय अभियान शुरू हुए। जिले में 1,115 चिह्नित बदमाशों में पहले दिन जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में रहने वाले 430 के घर भोंपू बजाया। इलाके के शातिर बदमाशों के घर थानेदार स्वयं पहुंचे और लाउडस्पीकर लेकर पड़ोसियों को बताया।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: जवान बेटा खोने के बाद पिता ने लगाया आरोप, तालाब में डूबा नहीं शिवम, उसे मारकर फेंका गया
क्या कहते हैं अधिकारी
आइजी के निर्देश पर शनिवार को जिले में आपरेशन भोंपू शुरू हुआ। चिह्नित बदमाशों के घर पहुंचकर थाना, चौकी प्रभारी ने भोंपू बजाने के साथ ही पड़ोसियों के साथ ही गांव के संभ्रांत लोगों को करतूत बताया। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी
जिले में चिह्नित बदमाश
डकैत 100
लिटेरे 979
पेशेवर हत्यारे 11
लूट व हत्या के आरोपित 25
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।