वाह री पुलिस! चोरी की बाइक लेकर तीन साल फर्राटा भरता रहा चोर, शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस; ऐसे खुला राज
पुलिस की लापरवाही पीड़ितों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गोरखपुर में तीन साल तक पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही और चोर बाइक चोरी कर फर्राटे भरता रहा। तहरीर देने पर पुलिस ने जांच व तलाश का आश्वासन दिया लेकिन मुकदमा तक नहीं लिखा। इस बात की जानकारी तब हुई जब कुछ दिन पहले बाइक का चालान कटा तो पीड़ित ने फिर से शिकायत की।

सतीश पांडेय, गोरखपुर। चोरी की बाइक लेकर चोर पिछले तीन वर्ष से शहर में घूम रहा है। तहरीर देने के बाद जांच व तलाश का आश्वासन देकर पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को शांत करा दिया। डेढ़ माह पहले चालान कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को पता चला कि उसकी बाइक लेकर चोर शहर में घूम रहा है। पुलिसकर्मियों को जानकारी देने थाने पहुंचने पर पता चला कि मुकदमा ही दर्ज नहीं हुआ था। अधिकारियों तक बात पहुंची तो थानेदार ने मुकदमा दर्ज कराया। जिस जगह चालान कटा था वहां लगे कैमरे की फुटेज के जरिये चोर तक पहुंचने की कोशिश चल रही है।
यह है पूरा मामला
तिवारीपुर, इलाहीबाग के तौफीक अहमद की बाइक छह अप्रैल, 2020 को गोरखनाथ के मोती मस्जिद से चोरी हो गई थी। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में देने के बाद गोरखनाथ थाना पुलिस जांच करने पहुंची। तौफीक ने तहरीर दी तो जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन वर्ष में तौफीक कई बार थाने गए, खोजबीन चलने की जानकारी देकर लौटा दिया गया।
यह भी पढ़ें, चोर, लुटेरे व डकैत के घर भोंपू बजा रही गोरखपुर पुलिस, पड़ोसियों के साथ ही गांव व मोहल्ले के लोगों को बता रही करतूत
16 सितंबर, 2023 को शाम 5:07 बजे उनके मोबाइल फोन पर टीपीनगर में बाइक का चालान कटने का मैसेज आया। इसके बाद पुलिसिया लापरवाही की पोल खुली। थाने पहुंचने पर बताया गया कि मुकदमा ही दर्ज नहीं है। जांच के नाम पर 19 दिन टाल-मटोल किया गया।
यह भी पढ़ें, Love Jihad: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया प्यार, खोजते हुए लखनऊ से सिद्धर्थनगर पहुंची युवती
क्या कहते हैं अधिकारी
तीन वर्ष पहले चोरी हुई बाइक का मुकदमा दर्ज न होने का मामला संज्ञान में आया था। गोरखनाथ थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए हैं। टीपीनगर में जिस जगह बिना हेलमेट के बाइक चलाने में चालान कटा है वहां का फुटेज कब्जे में लिया गया है। -कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी
चोरी को गंभीरता से नहीं लेती पुलिस
जिले में वाहन चोरी की वारदात हर वर्ष बढ़ रही है। इस वर्ष अब तक 450 से अधिक दो पहिया/चार पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक बरामद नहीं हुए। पिछले वर्ष 10 माह में 410 वाहन चोरी हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।