यूपी में अंगूठा लगवाकर राशन हड़पने का आरोप, प्रधान प्रतिनिधि ने DM से की सख्त कार्रवाई की मांग
बर्डपुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उचित दर विक्रेता (कोटेदार) कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर भी राशन वितरित नहीं क ...और पढ़ें

दिसंबर-जनवरी का राशन गायब, गोदाम सत्यापन व मुकदमे की मांग तेज। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, बर्डपुर। बर्डपुर नंबर 10 के प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर उचित दर विक्रेता (कोटेदार) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन वितरित नहीं किया जा रहा है, जिससे पात्र परिवारों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि 24 दिसंबर को ग्रामसभा की कोटेदार रीना देवी के पति अनिल कुमार द्वारा नवंबर माह का राशन न देने और दिसंबर में भी हीलाहवाली किए जाने को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जांच के दौरान पूर्ति निरीक्षक विध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कोटा निलंबित कर दिया, लेकिन कार्डधारकों के बयान दर्ज होने के बाद न तो गोदाम खुलवाकर खाद्यान्न स्टाक का भौतिक सत्यापन कराया गया और न ही उपलब्धता की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की गई।
आरोप है कि जांच के दौरान कोटेदार के पति द्वारा रुपये बांटने का वीडियो भी प्रसारित हुआ था। इसके बावजूद अब तक न तो गोदाम का विधिवत सत्यापन कराया गया और न ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए। प्रधान प्रतिनिधि ने मांग की है कि उचित दर विक्रेता के गोदाम का भौतिक सत्यापन कराते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में 6.30 करोड़ की लागत से बनेगी योगमाया मंदिर की सड़क, धर्माथ कार्य योजना में होगा चौड़ीकरण
कोटेदार के पति द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया गया। लगातार पीछे पड़ने के बाद भी अनाज नहीं मिला। राशन बाजार में बेच दिया गया है। -सुनीता देवी, कार्डधारक
दिसंबर माह का राशन अभी तक नहीं मिला। जनवरी माह का भी राशन उठान कर लिया गया है। गोदाम में अनाज उपलब्ध नहीं है, जबकि चीनी घर पर रखी हुई है।-विमलावती, कार्डधारक
अधिकारियों के निरीक्षण के छह दिन बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं हुई। इससे लगता है कि कोटेदार को बचाने के लिए समय दिया जा रहा है।-सोनमती, कार्डधारक
ग्राम पंचायत का दिसंबर माह का करीब 70 कुंतल राशन लापता है। जनवरी का भी 101 कुंतल राशन उठान हो चुका है, लेकिन वितरण शून्य है। -विन्द्रावती, कार्डधारक
शिकायत मिलने पर टीम भेजकर जांच कराई गई है। तत्काल कोटा निलंबित किया गया। आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
-देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।