संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत से परिवार में मातम, मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। मृतका की माँ ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

संवाद सूत्र, इकौना (श्रावस्ती)। इकौना क्षेत्र के टंडवा महंत के बनकटी गांव में रविवार की देर रात विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। मृतका की मां ने ससुरालीजन पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया है।
नवीन मार्डन श्रावस्ती क्षेत्र के लखाही कल्याणपुर निवासी पद्मावती की पुत्री आशा देवी का विवाह 10 वर्ष पूर्व टंडवा महंत के बनकटी निवासी अधिवक्ता ओंकारनाथ शुक्ला के साथ हुआ था। रविवार की रात आशा को कमरे में छत के कुंडे से लटका देख ससुराल के लोगों ने दरवाजा खोलकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मायके के लोगों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन व बेटी में दहेज में बाइक की मांग के लिए वाद विवाद शुरू हो गया था। मृतका की मां ने बताया कि रविवार की देर रात उन्हें बेटी को मारने-पीटने की खबर मिली। सुबह चार बजे पुलिस से बेटी की मौत की जानकारी हुई।
मां ने ससुरालीजन पर दहेज के लिए मारपीट कर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए इकौना थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।