Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो टूक-‘आई लव मोहम्मद’की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 07:47 PM (IST)

    Anarchy under the guise of I love Mohammad will not be tolerated अराजकता करने वालों को चंड-मुंड की संज्ञा देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे मां भगवती चंड-मुंड को रौंदने का कार्य करती हैं उसी प्रकार समाज के लिए संकट उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी।

    Hero Image
    श्रावस्ती में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में 'आई लव मुहम्मद' की आड़ में अराजकता के दुष्प्रयोजन के खिलाफ बेहद कड़ा संदेश दिया है। श्रावस्ती में शनिवार को 510 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग हैं जिनको शांति और कल्याण अच्छा नहीं लगता। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सात अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कोई हिंदू पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। अराजकता करने वालों को चंड-मुंड की संज्ञा देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे मां भगवती चंड-मुंड को रौंदने का कार्य करती हैं उसी प्रकार समाज के लिए संकट उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी। उन्होंने कहा अराजक तत्वों को दो टूक कहाः सनातन सभी का सम्मान करता है मगर मूल्यों की अवहेलना करने वालों के लिए स्पष्ट संदेश है कि 'न छूटोगे और न छूट पाओगे'।

    अंतः करण का विषय है उपासना

    मुख्यंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि इस्लाम में एक ओर कहते हैं हम बुत परस्ती का विरोध करते हैं, ये उनकी फिलॉसफी है। हम तो मूर्ति पूजक हैं साकार और निराकार ब्रह्म की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि व विजयादशमी का पर्व पर अव्यवस्था पैदा करने वाले चंड-मुंड जैसा कार्य कर रहे हैं। जिसे मां भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं है। मां भगवती तो ऐसे चंड और मुंड को रौंदने का ही कार्य करती है। सभी सनातन धर्मावलंबी मां भगवती दुर्गा की पूजा इसीलिए करते हैं, जिससे शक्ति अर्जित कर सकें।

    उपासना आपका निजी विषय

    उन्होंने कहा कि उपासना आपका निजी विषय है, अंतःकरण का विषय होना चाहिए। यह चौराहे पर प्रदर्शन करने का विषय नहीं होना चाहिए। हम लोगों ने कहा कि धर्म स्थलों पर माइक बंद होने चाहिए। यह प्रतिबंध उत्तर प्रदेश में यथावत रहेगा। चौराहों पर उपद्रव की कोई छूट नहीं है। लाउड स्पीकरों पर प्रतिबंध उत्तर प्रदेश में यथावत रहेगा। तालिबानी व्यवस्था और दारूल इस्लाम की व्यवस्था तो उन्हें जहन्नुम में भी नहीं मिलने वाली है।

    अराजकता कतई स्वीकार्य नहीं

    मुख्यंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि अराजकता कतई स्वीकार्य नहीं है। हम सम्मान सभी को देंगे, सुरक्षा सभी को देंगे, लेकिन अगर किसी ने आस्था के नाम पर तोड़फोड़ व आगजनी की तो वह परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि राह चलते नागरिकों पर हमला करने वालों, बेटियों को परेशान करने वालों, व्यापारियों व पुलिस पर हमला करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं और छूटने भी नहीं देंगे। प्रतिष्ठानों में आगजनी करने का दुस्साहस करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उसके ही नहीं बल्कि उसकी कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी। वह बोले, कोई सनातनी भेदभाव नहीं करता मगर पर्व-त्योहारों में व्यवधान और माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। ये चेतावनी है उन लोगों को जो बच्चों व महिलाओं की आड़ में बुजदिलों की तरह कार्य करने का काम कर रहे हैं इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-बरेली का मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता बदल गई है, अब नहीं करा पाएगा दंगा

    महर्षि वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी, देवालयों में होगा रामायण का पाठ

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर अवकाश की घोषणा करने के साथ ही कहा कि प्रदेश भर के देवालयों में इस अवसर पर संस्कृति व पर्यटन विभाग के सहयोग रामायण पाठ का आयोजन कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली में दो दिन निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण

    छुट्टी की घोषणा भी हम उनकी इस पवित्र भूमि से कर रहे हैं। हर देव मंदिर में इस दिन महर्षि वाल्मीकि के रामायण के अखंड पाठ का भी कार्यक्रम होगा जिसको प्रदेश का पर्यटन व संस्कृति विभाग आयोजित करेगा।