Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानवता की मौत! इधर सड़क हादसे में महिला की गई जान, उधर अस्पताल में वॉर्ड ब्यॉय ने चुराई सोने की ज्वैलरी

    शामली में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ शादी के लिए सामान देने जा रही थी तभी एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनके कान के कुंडल चोरी हो गए। वॉर्ड ब्यॉय से सख्ती से पूछताछ की तो एक कुंडल दे दिया।

    By Akash Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद कुंडल गायब होने पर अस्पताल में जांच करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, शामली। भाई की शादी में मायके आई महिला भाई के साथ दुल्हन के घर बरी (शादी से पहले दुल्हन का सामान, लहंगा आदि) का सामान देने जा रही थी। इस दौरान बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। भाई अपनी घायल बहन को आसपास के लोगों की मदद से लेकर अस्पताल में पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन का आरोप है कि जिला अस्पताल में उपचार के नाम पर वॉर्ड ब्वॉय ने कान से सोने के कुंडल निकाल लिए। स्वजन ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल लाए तो तब कुंडल थे, लेकिन अब गायब हो गए। स्वजन ने सीसीटीवी के आधार पर वॉर्ड ब्वॉय के खिलाफ आदर्श मंडी पुलिस को तहरीर दी। वहीं मौके पर पहुंची बाबरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    शादी से पहले मायके में सामान देना था

    बाबरी क्षेत्र के गांव हिरणवाड़ा निवासी प्रवीण की 26 वर्षीय पुत्री स्वेता की शादी दो साल पहले अलीगढ़ के गांव जमुना अतरौली निवासी सचिन के साथ हुई थी। उनकी नौ महीने की बेटी आरोही भी है। स्वेता के छोटे भाई गौरव की 23 अप्रैल को शादी है।

    सीसीटीवी चेक करते अस्पताल के सीएमएस।

    बरी का सामान लेकर भाभी के घर जा रही थी स्वेता

    इसलिए स्वेता करीब एक महीने पहले अपने मायके आ गई थी। शनिवार को स्वेता अपने से छोटे भाई सौरभ के साथ बरी का सामान लेकर मेरठ के मोकमपुर भाभी के घर जा रही थी। जब वह दोनों बाबरी क्षेत्र में लोइ-फुगाना नहर पुलिया पर पहुंचे तो इस दौरान सिसौली की ओर से तेज गति में आ रही बरात से भरी निजी बस ने बाइक में टक्कर मार दी।

    जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घाेषित

    जिससे स्वेता बाइक से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गई। स्वेता का भाई सौरभ घायल बहन को लेकर शामली के बोहरा नर्सिंग होम पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। इसके बाद वह बहन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गांव हिरणवाड़ा से अन्य स्वजन और रिश्तेदार व महिला का पति सचिन भी जिला अस्पताल पहुंच गया। स्वजन का आरोप है कि जब जिला अस्पताल लाए तो स्वेता के दोनों कानों में सोने के कुंडल थे, लेकिन जब एमरजेंसी कक्ष से शव बाहर आया तो कान में कुंडल नहीं मिले।

    ये भी पढ़ेंः बिहार से खरीदारी और यूपी में सप्लाई... वाट्सएप से ऑनलाइन बुकिंग, पुलिस ने दबोचा 11 दोस्तों का गैंग

    कुंडल चोरी की शिकायत की

    स्वजन ने कुंडल के संबंध में पूछताछ की तो एक कुंडल दे दिया गया। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में सीएमएस डा. किशोर अहूजा को शिकायत की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें आरोप है कि वॉर्ड ब्वॉय विजय कुंडल निकालते हुए दिखाई दे रहा है। स्वजन की तहरीर को सीएमएस ने मार्क करते हुए आदर्श मंडी पुलिस को दे दी। वहीं, बाबरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और बस को कब्जे में ले लिया गया। हादसे के बाद शादी को लेकर घर में चल रही खुशी मातम में बदल गई है।

    ये भी पढ़ेंः मदरसों को देना होगा फंडिग का सोर्स! यूपी के इस जिले में अल्पसंख्यक विभाग की रडार पर आए 687 को नोटिस

    हादसे के बाद बस खाली कर गायब हो गए बराती

    हादसे के बाद आनन-फानन में बस में सवार बराती बस से उतरकर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादियान ने बताया कि बस सिसौली से बरात लेकर लोनी जा रही थी। फिलहाल बस चालक की तलाश की जा रही है।