बिहार से खरीदारी और यूपी में सप्लाई... वाट्सएप से ऑनलाइन बुकिंग, पुलिस ने दबोचा 11 दोस्तों का गैंग
मुजफ्फरनगर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दोस्त हैं और वाट्सएप के माध्यम से पिस्टल की तस्वीरें भेजकर ऑनलाइन बुकिंग करते थे। पुलिस ने इनके पास से आठ पिस्टल दो तमंचे दो कार और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने हथियारों के तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी गहरे दोस्त हैं और पुलिस से बचने के लिए छोटा-मोटा कारोबार करते हैं। गिरोह की खासियत यह है कि वाट्सएप पर पिस्टल की फोटो दिखाकर ग्राहकों से मध्य प्रदेश की निर्मित बेरेटा पिस्टल की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं और डिलीवरी के समय स्थान बदल देते हैं।
इनमें सात आरोपित मेरठ, एक सहारनपुर व दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना बुलंदशहर में पड़ी डकैती की वारदात में जेल जा चुका है। सभी बदमाश आठवीं से लेकर एम.कॉम तक पढ़े लिखे हैं। पुलिस सभी बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।
शनिवार दोपहर ढाई बजे पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार की रात बदमाशों की धरपकड़ को अभियान चलाया गया। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान को सूचना मिली कि हथियारों की सप्लाई करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए शामली फ्लाईओवर के नीचे एकत्र होने वाला है।
वैगनआर कार में सवार थे बदमाश
खालापार थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को साथ लेकर बदमाशों की धरपकड़ को जाल बिछाया और घेराबंदी कर ब्रेजा व वैगनआर कार सवार 11 बदमाशों को दबोच लिया। दोनों कारों की तलाशी में 11 पिस्टल मध्य प्रदेश निर्मित बेरेटा मॉडल, दो तमंचे, 11 मोबाइल फोन और एक बाइक को भी कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम रोबिन, रोहित निवासीगण शोभापुर थाना कंकरखेड़ा, अभय, विशु निवासीगण मुहल्ला मंडी चमारान सरधना (मेरठ), विशाल निवासी भमौरी थाना सरधना (मेरठ), विवेक व प्रमोद निवासीगण गोटका गांव सरूरपुर (मेरठ), कर्ण निवासी रेडाकला थाना बडगांव जिला सहारनपुर, कबीर निवासी मुहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, जितेंद्र निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी व उजैफा निवासी मुहल्ला लाल मोहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर बताए हैं।
सभी बदमाश पक्के दोस्त
एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह में शामिल सभी बदमाश पक्के दोस्त हैं और पुलिस से बचने के लिए वह छोटा मोटा कारोबार भी करते हैं। विशाल गिरोह का सरगना है। बताया कि गिरोह में शामिल सभी बदमाशों का अलग-अलग काम है। विशाल वाट्सएप पर पिस्टल की फोटाे भेजकर कबीर, प्रमोद व उजैफ के माध्यम से ग्राहकों से ऑनलाइन बुकिंग कराता है।
ये भी पढ़ेंः मदरसों को देना होगा फंडिग का सोर्स! यूपी के इस जिले में अल्पसंख्यक विभाग की रडार पर आए 687 को नोटिस
बेरेटा मेड पिस्टल खरीदकर लाते थे
रोबिन, रोहित, जितेंद्र व विवेक मध्य प्रदेश से बेरेटा मेड की पिस्टल खरीद कर लाते हैं, जबकि गिरफ्तारी के समय कर्ण ग्राहक को दी गई पिस्टल को बदलने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये में यह गिरोह पिस्टल बेचता है। बरामद दोनों कारों को संगठित अपराध से अर्जित धनराशि से खरीदा गया है। टीम को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।