Updated: Mon, 06 Jan 2025 04:51 PM (IST)
सपा सांसद इकरा हसन ने अपनी फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से परेशान होकर एसपी को पत्र भेजा था। पुलिस ने 30 से अधिक फर्जी आईडी बंद कराई हैं लेकिन कुछ आईडी लंदन से संचालित हो रही हैं। इनकी जांच के लिए फेसबुक के कैलिफोर्निया और यूएसए कार्यालय को मेल भेजी गई है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने पर बाकी फर्जी आईडी भी बंद कराई जाएंगी।
जागरण संवाददाता, शामली। सपा सांसद इकरा हसन अपनी फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम आइडी से परेशान हैं। उन्होंने इस संबंध में एसपी को पत्र भेजकर फर्जी आइडी बनाने वालों पर कार्रवाई और आइडी बंद कराने की मांग की थी। इंस्टाग्राम और फेसबुक की 30 से अधिक फर्जी आइडी पुलिस ने बंद करा दी थी, लेकिन कुछ फ्रोफाइल ऐसी थी जो लंदन से भी संचालित हो रही थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शेष सभी अधिकारी के लिए साइबर थाना प्रभारी ने फेसबुक के कैलिफोर्निया कार्यालय और यूएसए कार्यालय में मेल भेजी है। वहां से ही उक्त आइडी की जांच होगी। चार महीने पहले कैराना सांसद इकरा हसन ने पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम को भेजे पत्र में बताया था कि उनके नाम से इंटरनेट मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर किसी अज्ञात लोगों ने फर्जी फ्रोफाइल, अकाउंट बना रखे है।
पत्र में कुछ फर्जी अकाउंट का उल्लेख भी...
इन फर्जी अकाउंट के माध्यम से गलत सामग्री का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उनके नाम से मिलते जुलते फर्जी अकाउंट पर गलत पोस्ट डालने से उन्हें परेशानी हो रही है। पत्र में कुछ फर्जी अकाउंट का उल्लेख भी किया गया है। मामले में फर्जी अकाउंट ब्लाक कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी संजीव भटनागर को सौंप दी थी।
क्या बोले साइबर थाना प्रभारी?
साइबर थाना प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि इंस्टाग्राम के जो अकाउंट थे। वह सभी को ब्लाक करा दिए गए थे। इसके अलावा 20 से अधिक फेसबुक के भी फर्जी अकाउंट बंद करा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ अकाउंट ऐसे है जो लंदन आदि देशों से भी संचालित है।
ऐसी आइडी के लिए फेसबुक के मुख्य कार्यालय कैलिफोर्निया और फेसबुक के यूएसए कार्यालय में ई-मेल भेजी गई है। वहां से ही आइडी की जांच होने के बाद सभी फर्जी आइडी बंद कर दी जाएगी। इसके लिए दोबारा ई-मेल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।