Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंची Namo Bharat, यात्री बोले- पता भी नहीं चला; इतना है किराया

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:58 PM (IST)

    मेरठ से दिल्ली यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली है। नमो भारत ट्रेन का विस्तार अब साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक हो गया है। ट्रेन ने रविवार को अपना संचालन शुरू किया जिससे दिल्ली से मेरठ का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा हो रहा है। स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम का 225 रुपये है।

    Hero Image
    सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंची Namo Bharat

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिल गई है। नमो भारत ट्रेन का विस्तार अब साहिबाबाद से आनंद विहार व न्यू अशोक नगर तक कर दिया गया है। रविवार को दिल्ली तक ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। पहली बार दिल्ली से मेरठ तक का नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। बोले, नमो भारत कमाल की ट्रेन है, हवा से बात करती ट्रेन ने दिल्ली से मेरठ कब पहुंचा दिया... पता भी न चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली दूर नही है। नमो भारत ट्रेन शाम पांच बजे दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से चली और 40 मिनट में मेरठ पहुंच गई। रोडवेज बस की तुलना में इस ट्रेन से सफर करने पर समय तो बच ही रहा है, किराया भी ज्यादा नहीं है। कोहरे में हम लोग अपने वाहनों को रैपिड के स्टेशन पर खड़ा करेंगे और दिल्ली में काम निपटाकर आया करेंगे। कहा कि दिल्ली जाने या आने का इससे अच्छा विकल्प अब कोई नहीं है।

    नमो भारत से आनंद विहार से मेरठ साउथ तक 35 मिनट व न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।

    अभी तक मेरठ के यात्रियों को साहिबाबाद जाना पड़ता था, लेकिन वहां पर मेट्रो स्टेशन न होने से उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब यहां के लोग बिना जाम में फंसे 35 मिनट में आनंद विहार व 40 मिनट में न्यू अशोक नगर पहुंच जाएंगे। इससे दिल्ली के विभिन्न स्थानों, एयरपोर्ट, गुरुग्राम जाना आसान हो जाएगा। वहीं नोएडा का सफर भी सुगम होगा।

    इन्होंने कहा-

    मैं पिछले कई दिनों से दिल्ली किसी काम से गई थी। रविवार को मुझे अपने घर पीएसी पर आना था। मुझे मेरे पति ने बताया कि रविवार से न्यू अशोक नगर से रैपिड चल रही है। जिसके बाद मैं न्यू अशोक नगर पहुंची और नमो भारत से मात्र 40 मिनट में मेरठ पहुंच गई। इससे समय बचा। -उर्वशी सिंह, पीएसी के पास रुड़की रोड

    रविवार की रात मुझे परतापुर मेरठ में एक शादी समारोह अटैंड करना था। पहले मैं कार से आने की सोच रहा था, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि नमो भारत ट्रेन चल गई है। इसके बाद मैं न्यू अशोक नगर से रैपिड में बैठा और मेरठ आ गया। इससे समय भी बचा और पैसा भी। -प्रतीक सिंह, मयूर विहार दिल्ली

    मुझे शाहदरा से मेरठ आना था। सोच रहा था कि बस से जाऊं, लेकिन रैपिड का पता चला तो न्यू अशोक नगर पहुंचा और नमो भारत से यात्रा करके मात्र 40 मिनट में मेरठ पहुंच गया। -अभिषेक तोमर, शाहदरा दिल्ली

    मुझे जरूरी काम से दिल्ली जाना था। पहले गाजियाबाद तक जाने की सोच रहा था। जैसे ही मेरठ के साउथ स्टेशन पर पहुंचा तो पता चला कि अब न्यू अशोक नगर तक ट्रेन जाएगी तो वहीं का टिकट ले लिया। मेरा समय बच गया। -मोहित जैन, जैननगर मेरठ

    मैं कई दिन से मेरठ आया हुआ था। मुझे गाजियाबाद उतरकर दिल्ली किसी दूसरे साधन से जाना पड़ता, लेकिन अब सीधे दिल्ली के न्यू अशोक नगर जाऊंगा और वहां से मेरा घर नजदीक ही है। मेरा समय बचा है। -कृष्ण कुमार सिंह, न्यू अशोक नगर

    मेरठ का पहला टिकट मनीष कुमार ने खरीदा

    न्यू अशोक नगर निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें पहले से पता था कि नमो भारत रविवार से चलेगी। इसलिए उन्होंने पहला टिकट खरीदा। इसके बाद राकेश जाखेरिया और तीसरा टिकट पप्पू सिंह निवासी कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल वालों ने खरीदा। ये सभी लोग मेरठ आए। वापसी में भी इसी ट्रेन से दिल्ली गए।

    ये भी पढ़ें - 

    Delhi-Meerut RRTS: 40 मिनट का सफर, 150 रुपये किराया; जानिए नमो भारत ट्रेन से जुड़ी खास बातें

    अब दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचिए मेरठ, पीएम मोदी ने दी नमो भारत ट्रेन की सौगात; जानिए खास बातें