Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सर जी गलती हो गई-गाय हमारी माता, अब नहीं करेंगे गोकशी'; शामली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गोकश

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:39 AM (IST)

    Shamli News शामली पुलिस ने गो तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर दिया है। घायल बदमाशों में से एक ने पुलिस से हाथ जोड़कर कहा कि सर जी गलती हो गई है गाय हमारी माता है अब नहीं करेंगे गोकशी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से गोवंश काटने के उपकरण मोबाइल अन्य सामान बरामद किया है।

    Hero Image
    Shamli News: गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़।

    संवाद सूत्र, जागरण, चौसाना:(शामली)। Shamli News: गोकशी करने वाले तीन गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हुए हैं। अस्पताल जाने के दौरान एक घायल बदमाश हाथ जोड़कर बोलता रहा कि सर जी गलती हो गई है, गाय हमारी माता है, अब नहीं करेंगे गोकशी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र में चौसाना क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में संदीप के खेत में आठ गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष फेल गया था।

    एसपी ने तीन टीमों का किया था गठन

    एसपी राम सेवक गौतम ने राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। रविवार की रात एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस ने मुंडेट तिराहे पर गो तस्करों को घेर लिया। आरोपितों ने पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी और फरार होने लगे। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

    मुठभेड़ में घायल हुआ गोकशी करने वाला आरोपित।

    इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    घायलों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इकबाल निवासी बसी चुनधयारी, जावेद निवासी मुंडेट बताया जबकि तीसरा आरोपित रईस निवासी मुंडेट को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से गोवंश काटने के उपकरण, मोबाइल अन्य सामान बरामद किया।

    अस्पताल तक बोलता रहा माफी की बात

    पुलिस जब घायल बदमाशों को अस्पताल लेकर जा रही थी तो एक बदमाश बोल रहा था कि सर जी गलती हो गई है। गाय हमारी माता है आज के बाद कभी भी गोकशी नहीं करेंगे। अस्पताल में उपचार के दौरान भी बदमाश ऐसे ही बोलता रहा। 

    ये भी पढ़ेंः 'देह व्यापार कराना चाहता है पति, विरोध किया तो फूंक दिया घर'; ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पत्नी ने थाने में की FIR

    ये भी पढ़ेंः 11 साल की लड़की की नेचुरल डेथ बता रहे थे स्वजन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच; हैरान रह गए सभी