Shamli News: कैराना में चाकुओं से गोदकर हरियाणा के युवक की हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत
Shamli News शामली के कैराना क्षेत्र में हरियाणा निवासी युवक शाहनवाज की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।

संवाद सूत्र, जागरण कैराना (शामली)। बाइक से पत्नी के फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे हरियाणा के युवक की दो बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनदहाड़े हुए मर्डर से दहशत फैल गई है। मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या के कारणों की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र निवासी था शाहनवाज
हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झंझारा गढ़ी निवासी शाहनवाज(28) गुरुवार को बाइक से अपनी पत्नी के फुफेरे भाई इमलाक की शादी में शामिल होने के लिए शामली जिले के खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में जा रहा था। शाहनवाज बाइक चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी मैफरीन पीछे बैठी थी।
बताया गया कि प्रातः करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर रेत के स्टाक से पूर्व स्थित अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से प्रहार करने शुरू कर दिए।
घटना को अंजाम देने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गए। लहूलुहान युवक को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े युवक के मर्डर की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान की तरह कैराना में मैफरीन ने भी किया वही कांड, अफेयर के चलते मौसेरे भाई से कराई पति की हत्या
एएसपी संतोष कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह आनन-फानन में सीएचसी पर पहुंचे तथा मृतक युवक के स्वजन से घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- शामली में मैफरीन के बाद एक और 'मुस्कान', चार बच्चों की मां आसमीन ने प्रेमी और भाई से मिलकर करा दी पति की हत्या
वहीं, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के युवक की चाकुओं से हमला करके हत्या की गई है। युवक पत्नी के साथ में शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।