Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की मुस्कान की तरह कैराना में मैफरीन ने भी किया वही कांड, अफेयर के चलते मौसेरे भाई से कराई पति की हत्या

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:44 PM (IST)

    Shamli News मेरठ निवासी मुस्कान रस्तौगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ साजिश रची थी और पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसा ही मामला शामली जिले में सामने आया है। हरियाणा निवासी शाहनवाज की पत्नी मैफरीन का तसव्वर से प्रेम संबंध था। दोनों ने शाहनवाज को रास्ते से हटाने का फैसला किया। कैराना-खुरगान मार्ग पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई।

    Hero Image
    मेरठ निवासी आरोपित मुस्कान, मफरीन और उसके पति शाहनवाज का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, शामली। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसे मामले का शामली पुलिस ने राजफाश किया। साले की शादी में पत्नी के साथ शामिल होने जा रहे सोनीपत (हरियाणा) निवासी युवक की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 11 घंटे में राजफाश कर दिया। पत्नी का मृतक के मौसेरे भाई से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने तीन अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। महिला को हिरासत में ले लिया है। दो आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश में तीन टीम लगी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। ऐसा ही मामला शामली में शामिल आया। सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज की पत्नी मैफरीन के रिश्ते के भाई इमलाक निवासी इस्सापुर खुरगान की शादी गुरुवार को थी। एक दिन पहले ही बुधवार को शाहनवाज पत्नी मैफरीन के साथ ससुराल कांधला (मैफरीन के घर) आ गया था।

    बाइक सवार तीन बदमाशों ने की हत्या

    गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शाहनवाज पत्नी के साथ बाइक से इस्सोपुर खुरगान जा रहा था, जहां से बरात के साथ गांव गंदराऊ जाना था। सुबह करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और चाकू से गोदकर शाहनवाज की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।

    राजफाश को लगी थीं पुलिस की तीन टीमें

    एसपी राम सेवक गौतम ने राजफाश के लिए तीन टीमों को लगाया था। पत्नी की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। रात आठ बजे पुलिस ने राजफाश करते हुए शाहनवाज के मौसेरे भाई तसव्वर व उसके दोस्त शोएब निवासी गांव भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपित फरार हैं।

    मैफरीन का तसव्वर के साथ चल रहा था प्रेम-प्रंसग

    एसपी ने बताया कि मैफरीन का तसव्वर के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। इसकी जानकारी शाहनवाज को हो गई थी। वह विरोध कर रहा था, इसलिए तसव्वर ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई। गुरुवार को तसव्वर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ हत्या करने पहुंच गया था। मैफरीन लगातार उन्हें अपनी लोकेशन दे रही थी। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- शामली में मैफरीन के बाद एक और 'मुस्कान', चार बच्चों की मां आसमीन ने प्रेमी और भाई से मिलकर करा दी पति की हत्या

    पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तमंचा, चाकू और घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। एसपी ने बताया कि शाहनवाज की 2016 में शादी हुई थी, उसके एक बेटा व एक बेटी है। आरोपित तसव्वर अविवाहित है। वह पिता व भाई के साथ फर्नीचर की दुकान करता था।