Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : पति की हत्या पर खूब रोई मैफरीन, तब किसी को विश्वास नहीं हुआ इसने किया है मेरठ की मुस्कान जैसा कांड

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    Shamli News हरियाणा निवासी शाहनवाज की पत्नी मैफरीन का उसके मौसेरे भाई तसव्वर से प्रेम संबंध था। दोनों ने शाहनवाज को रास्ते से हटाने का फैसला किया। इसके बाद साजिश रच कैराना-खुरगान मार्ग पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मैफरीन ने इतना विलाप किया कि उस समय लोगों को बिल्कुल नहीं लगा कि वह इस साजिश का हिस्सा है।

    Hero Image
    आरोपित मैफरीन और शाहनवाज का फाइल फोटो

    सुधीर चौधरी, जागरण, कैराना (शामली)। बाइक से पत्नी के साथ रिश्ते के साले की शादी में जा रहे हरियाणा के युवक शाहनवाज की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के बाद सभी की आंखें नम थीं। उसकी पत्नी मैफरीन तो सीएचसी में बिलख-बिलखकर कर विलाप कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे किसी को अंदाजा नहीं था कि शाहनवाज की हत्या की साजिश उसने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। बारह घंटे के बाद पुलिस ने मामले का राजफाश किया तो उसके इस ड्रामे की पोल खुल गई।

    उधर, कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित महिला को कोर्ट पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

    यह है मामला 

    गुरुवार को हरियाणा के जनपद सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज अपनी पत्नी मैफरीन के साथ में बाइक से खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में रिश्ते के साले इमलाक के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।

    इमलाक की बारात कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदराऊ में आनी थी। बताया गया कि प्रातः करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर हमला कर दिया। युवक शाहनवाज की गर्दन व सीने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए गए।

    घटना को अंजाम देने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गए। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

    रोते हुए पत्नी सीएचसी में बता रही थी कहानी

    घटना के बाद सीएचसी में शाहनवाज की पत्नी मैफरीन रोते हुए कह रही थी कि चार-पांच बदमाशों से अपने पति को बचाने की भरसक कोशिश की। वह पति को चाकुओं के प्रहार से बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, लेकिन दो बदमाशों ने उसे खींचकर अलग कर दिया।

    बताया कि वह पति की जान बख्शने के लिए बदमाशों के सामने गुहार लगाती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। उस दौरान मैफरीन का विलाप देखकर किसी को विश्वास नहीं हुआ कि उसने पति की जान लेने के लिए इतनी बड़ी साजिश रची थी।

    यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान की तरह कैराना में मैफरीन ने भी किया वही कांड, अफेयर के चलते मौसेरे भाई से कराई पति की हत्या

    युवक की हत्या से मातम में बदलीं, शादी की खुशियां

    युवक शाहनवाज की सुसराल कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में है। गुरुवार को उसे खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में पत्नी के फुफेरे भाई की शादी में शामिल होना था, जिसके चलते शाहनवाज बुधवार को पत्नी के साथ गांव गढ़ी दौलत आ गया था।

    गुरुवार को शादी समारोह में जाते वक्त उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।