Shamli News: पानीपत की नई मेयर कोमल सैनी का खास है शामली से कनेक्शन, चुनाव जीत पर खुशी भेज रहे शहरवासी
Shamli News Komal Saini शामली की बेटी कोमल सैनी ने पानीपत के मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से झाड़खेड़ी गांव की इस प्रत्याशी ने प्रचंड जीत हासिल की है। क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग इंटरनेट मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। कोमल सैनी के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री ने जमकर प्रचार किया था।

जागरण संवाददाता, शामली। Shamli News, Panipat Mayor Election Result, Komal Saini कैराना के झाड़खेड़ी गांव की बेटी कोमल सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर पानीपत के मेयर पद के चुनाव में विजयी होकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। वहीं प्रचंड जीत के कारण हर्ष फैला हुआ हैं। सोशल मीडिया पर क्षेत्र के लोग शुभकामनाएं देकर कर पानीपत की जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
भाजपा ने झाड़खेड़ी गांव की लड़की कोमल सैनी को बनाया गया था प्रत्याशी
कैराना के गांव झाड़खेड़ी निवासी कोमल सैनी के पिता ओदिश व माता माया व बहन रूबी, गुरमीत सहित तीन बहन व आदित्य भाई हैं। वर्ष 2016 में हरियाणा के पानीपत निवासी दिनेश के साथ उनकी शादी हुई थी। दिनेश कार्पेट से संबंधित व्यापार करते हैं। शादी के बाद पानीपत शहर के वार्ड 11 से कोमल सैनी पार्षद रही हैं। इस बार उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से पानीपत के मेयर पद के लिए चुनाव में उतारा गया था।
शामली की कोमल सैनी बनी पानीपत की मेयर।
मुख्यमंत्री ने किया था जमकर चुनाव प्रचार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके चुनाव में जमकर प्रचार−प्रसार कर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कोमल सैनी को विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की थी। कोमल सैनी के पक्ष में लोगों ने जमकर मतदान किया था। बुधवार को हुई मतगणना में लगभग कोमल सैनी विजयी हुई हैं। पानीपत के मेयर पद पर बेटी की जीत होने पर शामली क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। स्वजन व पड़ोसी सभी मतगणना के दौरान पानीपत में मौजूद रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को दी मात
पानीपत से कोमल सैनी ने चुनाव में जीत हासिल किया है। कोमल सैनी पानीपत की मेयर बन गई हैं। उन्होंने 160091 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को 121955 वोटों से हराया है। हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है। 10 में से 9 सीटों पर भाजपा के मेयर जीते हैं। हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को तगड़ी जीत मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।