Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढकेगा प्रशासन, होली की चौपाई के जुलूस को देखते हुए लिया गया फैसला

    Holi 2025 संभल में पुलिस और प्रशासन ने होली के मौके पर मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए उन्हें पॉलीथीन से ढका जा रहा है। इस कदम का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना है। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मस्जिदों को ढकने का काम सुनिश्चित करें।

    By Shobhit Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    Holi 2025: संभल जामा मस्जिद की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, संभल। होली के मौके पर सडक किनारे स्थित मस्जिदों को सुरक्षित करने के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से उन्हें पॉलीथिन से ढकवाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उच्चाधिकारियों की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे समय से उन्हें ढकवाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली हिंदू संप्रदाय का एक मुख्य पर्व हैं। इस मौके पर लोग त्योहार की मस्ती से एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ चौपाई जुलूस भी निकाले जाते हैं, जिसमें लोग एक दूसरे के साथ ही अन्य लोगों पर भी रंग फुव्वारे से उड़ेलते हैं।

    यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक जाते हैं। जहां रास्ते में कई स्थानों पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थल भी स्थित हैं। ऐसे में रंग की छींटे आने से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के साथ शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका रहती है।

    तिरपाल से ढकवाने की तैयारी

    इसी के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क किनारे, मिश्रित आबादी व रंग चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित मस्जिदों को पॉलीथिन व तिरपाल से ढकवाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे जुलूस या एक दूसरे पर रंग डालते समय उसकी छींटे मस्जिद परिसर या उसके भवन पर न जा सकें। उच्चाधिकारियों की ओर से इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं, जिससे वह अपने अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिंहित कर उन धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करा सकें। 

    ये भी पढ़ेंः 'गेट तोड़ डाले, महिलाओं से अभद्रता', बरेली में निर्दोषों के घर दबिश में घिरी उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ 8 तहरीर

    ये भी पढ़ेंः Holi: एक-दूसरे को गुलाल लगाया, फिर नृत्य कर खो बैठीं सुध-बुध; होली ने भरे विधवा माताओं के जीवन में खुशियों के रंग

    गुरुवार तक ढकवा देंगे मस्जिदें

    इस बार होली का रंग शुक्रवार को है और ऐसे में पुलिस प्रशासन पहले से कुछ ज्यादा ही सतर्क है। इस कारण एक दिन पहले यानि गुरुवार को मस्जिदों को ढकवा दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले भी पुलिस प्रशासन की ओर से रंग चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित मस्जिदों को पॉलीथिन से ढकवा दिया गया था, जिस कारण उन पर रंग की कोई छींट नहीं आ सकी थी। वहीं रंग चौपाई जुलूस वापसी में जामा मस्जिद के पीछे की ओर वाले रास्ते से होकर लौटता है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व की भांति पीछे वाले हिस्से को भी पॉलीथिन से ढकवाया जाएगा।

    पूर्व की भांति सभी पक्षों से वार्ता के बाद जुलूस मार्ग पर स्थित दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों को ढकवाया जाएगा। इन धार्मिक स्थलों को पूर्व वर्षों में भी ढकवाया गया था, जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत न हो सकें। श्रीश्चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक संभल