शामली में खनन माफिया का पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत चार घायल
गंदराऊ गांव पहुंची पुलिस को रेत माफिया और उसके गुर्गों ने चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फायरिंग-पथराव किया और उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया।
शामली (जेएनएन)। कोर्ट और एनजीटी की सख्ती को ठेंगा दिखाते हुए रेत माफिया मनमानी पर उतारू हैं। क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। मंगलवार को रेत खनन की सूचना पर माफिया को पकडऩे गई कोतवाली पुलिस को जान बचानी भारी पड़ गई। गंदराऊ गांव पहुंची पुलिस को रेत माफिया और उसके गुर्गों ने चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
दर्जा राज्यमंत्री के परिजनों पर मुरादाबाद टोल प्लाजा पर हमला
फायरिंग-पथराव किया और उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया। 19 नामजदों सहित 148 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस मंगलवार तड़के क्षेत्र के ग्राम गंदराऊ में अवैध रेत खनन की सूचना पर पहुंची थी। टीम में उपनिरीक्षक बच्चू सिंह के साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मी थे।
शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा देने वाले जज ने कहा- मेरा तबादला कर दो
वहां पहुंचते ही खनन माफिया और उसके गुर्गों ने पुलिस वालों को चारों ओर से घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। माफिया ने पथराव करा दिया। फायरिंग भी शुरू करा दी। मारपीट और पथराव में उपनिरीक्षक बच्चू सिंह, सिपाही शहजाद, अंकित, दीपांशु आदि घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस की गाडिय़ों पर भी पत्थर बरसाए। शीशे तोड़ डाले। पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।