Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा देने वाले जज का तबादला ...जानिए कारण

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:33 PM (IST)

    सिवान के तेजाब कांड में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश अजय कुमार का तबादला पटना हो गया है। यह तबादला रूटीन प्रक्रिया के तहत हुआ है।

    पटना [वेब डेस्क]। सिवान तेजाब कांड में मोहम्मद शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है। न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला सिवान में उनके पदस्थापन के तीन साल के भीतर किया गया है। खास बात यह है कि तबादला शहाबुद्दीन की जमानत के बाद किया गया है। हालांकि, इसे रूटीन तबादला बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला पटना व्यवहार न्यायालय में किया गया है। कानूनविद इस तबादले को रूटीन प्रक्रिया बता रहे हैं। सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि न्यायाधीश ने खुद अपने स्थानांतरण का आग्रह किया था। विदित हो कि अजय कुमार श्रीवास्तव सिवान के चर्चित एसिड डबल मर्डर कांड में मो. शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा देकर चर्चा में आए थे।

    आग्रह पर हुआ तबादला!

    सोशल मीडिया में चर्चा है कि अजय कुमार श्रीवास्तव ने शहाबुद्दीन की जमानत के बाद सीवान से तबादले का आवेदन दिया था। उनके आग्रह पर तबादला हुआ। इस चर्चा की पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन इससे सिवान के हालात का अंदाजा जरूर लगाया जा रहा है।

    जदयू ने माना, सिवान में ठीक नहीं हालात

    जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से निकलने के बाद सीवान में हालात ठीक नहीं हैं। डीएम और एसपी ने भी इसकी रिपोर्ट सरकार को दी है। जज साहब को पूरी सुरक्षा दी जाएंगी।

    जदयू के केसी त्यागी ने भी कहा कि सरकार मानती है कि शहाबुद्दीन का बाहर रहना समाज के लिए ठीक नहीं है। सरकार उनकी जमानत रद कराने की पूरी कोशिश करेगी।

    भाजपा बोली, सीवान में दहशत

    भाजपा के प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाही देने वालों का डर भी समझा जा सकता है। कहा कि सीवान में दहशत का माहौल बन गया है।

    इनका भी हुआ तबादला

    जज अजय कुमार श्रीवास्तव के अलावा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी धीरज कुमार मिश्र का बेगूसराय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश पांडेय का मुंगेर तथा अरविंद कुमार गुप्ता का एसडीजेएम कोर्ट में तबादला हुआ है। इनके अलावा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी को जिले में ही अष्टम अवर न्यायाधीश बनाया गया है।

    उधर, आज जमशेदपुर के जुगसलाई में तिहरे हत्याकांड मे आरोपी बनाए गए राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोर्ट में पेशी है। लेकिन, पटना हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक शहाबुद्दीन अभी सिवान के बाहर नहीं जा सकते।