Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर सुर्खियों में आया ये कपल; ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने बेगम बुशरा के साथ वाेट डालकर मोदी और योगी से की ये मांग

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:07 AM (IST)

    Kairana Election Azim Mansoori News In Hindi अजीम अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर सफेद कुर्ता काला चश्मा और सफेद टोपी पहने थे। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए उनके साथ उनके कुछ अन्य साथी भी वोट डालने पहुंचे थे। अजीम सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने पुलिस और सीएम से अपनी शादी की मांग की थी।

    Hero Image
    ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने बेगम बुशरा के साथ किया मतदान।

    जागरण संवाददाता, शामली। पहले चरण में कैराना लोकसभा सीट से ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी बूशरा के साथ मतदान किया। अजीम ने कैराना में वोट डालने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए मतदान करने का दावा किया। ढाई फीट के अजीम शादी कराने की मांग को लेकर पुलिस से मांग करने पर चर्चाओं में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे अजीम मंजूरी

    कैराना के मशहूर ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बूशरा के साथ कैराना में मतदान किाय। इस दौरान अजीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैराना में आने की मांग की और कैराना के लिए मेट्रो ट्रेन और लड़कियों के लिए कालेज के साथ ही हवाई अड्डे की मांग भी की। अजीम मंसूरी ने बताया कि उन्होंने प्यार मोहब्बत और भाईचारे के लिए मतदान किया है और क्षेत्र का विकास चाहते है।

    ये भी पढ़ेंः कौन हैं पूर्व मंत्री चौधरी बशीर जिन्हें बसपा सुप्रीमो ने यूपी की इस हॉट सीट से बनाया प्रत्याशी, तीन तलाक से लेकर ये मुकदमे हैं दर्ज

    ये भी पढ़ेंः UP Board 10th & 12th 2024 Result: इंतजार खत्म, यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले

    शादी कराने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र

    दरअसल, अजीम मंसूरी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कैराना पुलिस थाने जाकर अपनी शादी कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके परिजन शादी नहीं करा रहे हैं। इसके बाद पुलिस उनके घर जांच के लिए भी पहुंची थी। अजीम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शादी कराने की अपील की थी।