Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iqra Hasan; कैराना से सांसद बनने के बाद परेशानी में इकरा हसन; 'लखनऊ से लौटकर सबसे पहले करेंगी ये काम'

    Iqra Hasan News Update तकनीकी युग है और ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फेसबुक इंस्टाग्राम और एक्स पर अधिक संख्या में लाइक कमेंट पाने के लिए शातिर किसी भी नेता और अन्य के नाम से आइडी बना लेते हैं। अब सांसद इकरा हसन के 80 फर्जी अकाउंट बनाए जा चुके हैं और उनसे लगातार पोस्ट की जा रही हैं।

    By Akash Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 09 Jun 2024 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    Iqra Hasan: कैराना से सपा की सांसद हैं इकरा हसन।

    आकाश शर्मा, शामली। कुछ शातिर लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन के इंटरनेट मीडिया पर 80 से ज्यादा फर्जी अकाउंट बना लिए, और उनसे इंटरनेट मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट प्रसारित कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद इकरा हसन ने पुलिस से शिकायत की बात कही है। वहीं, इससे पहले जिले के एसपी, डीएम और सीओ थानाभवन के भी फर्जी अकाउंट बनाए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना से सपा सांसद इकरा हसन की भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर विभिन्न नामों से फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसमें प्रोफाइल पर उनका फोटो लगा है। इंटरनेट मीडिया पर सांसद से संबंधित पोस्ट की जा रही हैं। हालांकि कुछ अकाउंट से तो धार्मिक और भड़काऊ पोस्ट भी की जा रही हैं। एक्स पर बनाई गई फर्जी आइडी से सपा नेता आजम खान, मौलाना मोहिब्बुल्लाह आदि को लेकर भी पोस्ट की गई है।

    इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट बनाए

    इसके अलावा इंस्टाग्राम पर जो अकाउंट बनाए गए हैं, उनके माध्यम से काफिले, भीड़ आदि की वीडियो प्रसारित की जा रही है। ऐसे में इकरा हसन ने फर्जी आइडी को चिन्हित कराया है। उनके प्रतिनिधि विश्ववेंद्र उर्फ गोलू ने बताया कि फेसबुक की करीब 25 और इंस्टाग्राम, एक्स आदि सभी मिलाकर कुछ 80 फर्जी आइडी बनाई गई हैं। सभी को पुलिस के माध्यम से बंद करवाया जाएगा।

    विश्ववेंद्र ने बताया कि अभी सांसद लखनऊ में हैं। वह दो दिन बाद कैराना आकर पुलिस को तहरीर देंगी। बताया कि इकरा हसन की इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर मात्र एक-एक आइडी है, जिसमें ब्लू टिक है। इसके अलावा अन्य किसी भी आइडी से उनका कोई मतलब नहीं है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: चुनाव खत्म होते ही एक्शन में योगी सरकार; दे दिए पूरी टीम को ये निर्देश, अब खिल उठेंगे युवाओं के चेहरे

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: सैफई ने बहू डिंपल पर ऐसा प्यार लुटाया कि बसपा चारों खाने चित, योगी सरकार के मंत्री वोट को तरसे

    अधिकारियों के भी बन चुके है फर्जी अकाउंट

    कुछ दिन पहले सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई गई थी। इसके पहले एसपी अभिषेक की इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया था। वहीं तत्तकालीन डीएम जसजीत कौर के नाम से भी वाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई थी।