किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री, शामली में आधे से अधिक अन्नदाताओं ने नहीं दिखाई रुचि
किसान सम्मान निधि समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। शामली जिले में अभी तक केवल 47.45 प्रतिशत किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई है। अंतिम तिथि 30 अप्रैल है इसलिए जल्द से जल्द रजिस्ट्री करा लें। कृषि अधिकारी का कहना है कि अगर लेखपाल किसी भी तरह के पैसे की मांग करें तो तत्काल शिकायत करें।
जागरण संवाददाता, शामली। किसानों को बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। बावजूद इसके किसानों की दिलचस्पी फार्मर रजिस्ट्री में कम ही दिख रही है। यही वजह है कि कई बार तिथियों को बढ़ाने के बावजूद महकमा 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर है। अब आज से महज 11 दिन ही शेष है। ऐसे में कृषि अफसरों ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है।
जिले में कृषि विभाग की ओर से फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा है। 31 जनवरी अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में फार्मर आइडी नहीं बन सकी थी। इसके चलते तारीख बढ़ाकर 31 मार्च की गई, लेकिन 46.94 प्रतिशत तक ही रजिस्ट्री हो सकी थी, जिसके बाद फिर से 30 अप्रैल तक तिथि बढ़ाई थी।
अब 11 दिन बचे
अब 11 दिन ही शेष है और मामूली बढ़त बनाते हुए महकमा रजिस्ट्री में 47.45 फीसद तक पहुंच सका हैं। गौरतलब है कि जिले में एक लाख 33 हजार से अधिक किसान हैं। इनमें योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे 1,31,598 किसानों की रजिस्ट्री होनी है। बिना इसके अब किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि, साेलर पंप, खाद बीज समेत अन्य किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आधा आंकड़ा भी नहीं हाे सका
कृषि महकमे के आंकड़ों पर गौर करें तो मार्च माह तक तक 60 हजार 770 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाई थी, जिनमें तीनों तहसीलों में कैराना 46.52 प्रतिशत, शामली 43.88 प्रतिशत व ऊन 49.65 प्रतिशत तक रहा था। वर्तमान अप्रैल माह में यह बढ़कर 62440 फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है, जो कि मामूली ही वृद्धि हैं। इनमें कैराना में 47.55, शामली में 45.47 व ऊन में 50.64 फीसद रही हैं।
11 दिन शेष लेखपाल बनवाएंगे आइडी
राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकती है, जिसके लिए जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित हो रहे हैं। जनसेवा केंद्र के माध्यम व फार्मर रजिस्ट्री सहायक एप से भी स्वयं बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Agra Metro News: एमजी रोड पर काम जल्द खत्म करने की तैयारी, अब दो नहीं आठ रिग मशीनों से होगी खाेदाई
सुविधा शुल्क मांगे तो करें शिकायत
साइबर फ्राड कर साइबर अपराधियों के द्वारा किसानों को फोन कर किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे है। जिला कृषि विभाग ने अपील है कि किसान किसी दुष्प्रचार या बहकावे में न आए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पाने के लिए किसी से किसी प्रकार की कोई धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, राजकीय बीज भंडार, कार्यालय उप कृषि निदेशक जनपद शामली में स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ेंः कपूर कंपनी पुल 3 महीने के लिए बंद, ट्रैक पार करके जोखिम में न डालें जान; ये है लाइनपार जाने को वैकल्पिक मार्ग
जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे है। 1.31 लाख में 62 हजार 440 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसलिए जल्द फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें। - प्रमोद कुमार, उप कृषि निदेशक, शामली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।