Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूर कंपनी पुल 3 महीने के लिए बंद, ट्रैक पार करके जोखिम में न डालें जान; ये है लाइनपार जाने को वैकल्पिक मार्ग

    Moradabad Kapoor Company Bridge News कपूर कंपनी पुल पर काम चालू कर दिया है। रेलवे ने अपील की है कि ट्रैक पार करके जोखिम में न डालें जान। पुल बंद होने की जानकारी से अंजान लोग मायूस होकर वापस लौटे तो कुछ लोग ट्रैक पार करके जान जोखिम में डालकर गुजरे। स्कूल के बच्चे भी ट्रैक पार करके गुजरे। यह रेलवे के लिए चुनौती है।

    By Tej Prakash Saini Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    नया पुल बनाने के लिए पुराने कपूर कंपनी पुल को काटते कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कपूर कंपनी पुल तीन महीने के लिए बंद हो गया है। पुराने पुल को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है। पहले दिन रेलिंग तोड़ने में श्रमिक जुटे और नए पुल का सामान व्यवस्थित करने में लगे रहे। कपूर कंपनी पुल पूर्व घोषित सूचना के अनुसार सुबह आठ बजे बंद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूर कंपनी और लाइनपार में चिड़िया टोला की ओर से बेरिकेडिंग लगा दी गईं और पुल बंद होने का सूचना बोर्ड भी लगा दिया। 

    रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वैकल्पिक मार्ग से ही तीन महीने आवागमन करें। ट्रैक से होकर जान जोखिम में न डालें। सुबह और शाम ट्रैक पार करने वालों की संख्या ज्यादा रही। जिससे आरपीएफ ने उन्हें ट्रैक पार करने से मना किया और वैकल्पिक मार्ग से जाने को कहा।

    कपूर कंपनी पुल पर निर्माण कार्य करते कर्मचारी।जागरण

    नए पुल के गार्डर रखने के लिए सात स्पान तैयार किए गए

    तीन महीने कपूर कंपनी पुल बंद करके गार्डर व रेलिंग हटाने और नए पुल के गार्डर रखने का काम चलेगा। नए पुल के गार्डर रखने के लिए सात स्पान तैयार किए गए हैं। सबसे पहले यार्ड की लाइनों पर बने पांच स्पान पर ही गार्डर 22 अप्रैल से रखे जाएंगे। मुख्य लाइन पर मेगा ब्लाक हेड क्वार्टर से मिलने की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद ही तिथि निर्धारित करके मेगा ब्लाक लिया जाएगा। सातों स्पान पर गार्डर रखने के बाद ऊपरी ढांचे पर सड़क बनाने का काम चलेगा।

    पुल की लंबाई 171 मीटर, चौड़ाई दस फीट है

    15 जुलाई तक यह कपूर कंपनी पुल लाइनपार क्षेत्र के लोगों के हवाले हो जाएगा। पुल की लंबाई 171 मीटर, चौड़ाई दस फीट है। जिसकी लागत सात करोड़ रुपये आएगी। कपूर कंपनी के नए पुल का काम दो साल पहले शुरू हुआ था। अब इसका फाउंडेशन कार्य व स्पान तैयार होने के बाद गार्डर रखने की तैयारी है। स्पान खड़े हो चुके हैं और ट्रेन संचालन के लिए लगे ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी हटा दिए गए हैं। सात स्पान में पांच स्पान के ऊपर गार्डर रखने का काम 22 अप्रैल से शुरू होगा।

    मुख्य रेल लाइन पर हेड क्वार्टर से मंजूरी मुरादाबाद रेल डिविजन ले रहा है। मंजूरी मिलने के बाद मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसमें 10 और 13 घंटे के ब्लाक लेकर मुख्य लाइन पर गार्डर रखने का काम शुरू होगा।

    ये भी पढ़ेंः 9100 KG, 18 फीट लंबी... ये हैं अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस की 136 करोड़ की द बीस्ट की खासियतें

    लाइनपार जाने को वैकल्पिक मार्ग

    लाइनपार जाने को वैकल्पिक मार्ग भी रेलवे ने सुझाए हैं। कपूर कंपनी से लोकोशेड पुल होकर मानसरोवर कालोनी, मझोली तिराहा से होते हुए लाइनपार पहुंचा जा सकता है। दूसरी और कपूर कंपनी से डबल फाटक पुल होकर जयंतीपुर से मानपुर नारायणपुर होते हुए लाइनपार जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 'इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना' यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और केस, इंजीनियर मनोज यादव ने लगाई फांसी