Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9100 KG, 18 फीट लंबी... ये हैं अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस की 136 करोड़ की द बीस्ट की खासियतें

    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस पत्नी उषा वेंस के साथ 23 अप्रैल की सुबह साढ़े नौ बजे जयपुर से आगरा पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते आगमन से दो से ढाई घंटा पूर्व ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। अमेरिका के उप राष्ट्रपति के साथ 23 अप्रैल को विमान से जयपुर से आगरा आएगी कार। कार शॉटगन और राकेट के अलावा मूविंग ग्रेनेड से लैस है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आगरा में ताजमहल देखने आएंगे।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की द बीस्ट कार 136 करोड़ रुपये की है। 23 अप्रैल को उप राष्ट्रपति एयरफोर्स टू विमान से जयपुर राजस्थान से आगरा आएंगे। आगरा वायुसेना स्टेशन से लेकर होटल आइटीसी मुगल तक द बीस्ट से जाएंगे। द बीस्ट के अलावा उसी तरह की तीन से चार कार अन्य भी होंगी। यह सभी कारें एक से दो विमानों में आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9100 किलो वजनी कार का वजन 18 फीट है। इस कार में बम या फिर केमिकल अटैक का कोई भी असर नहीं होता है। कार में शाटगन और राकेट के अलावा मूविंग ग्रेनेड से लैस है। आपातकाल की स्थिति में इन सभी का प्रयोग किया जा सकता है। उप राष्ट्रपति शहर में तीन से चार घंटे तक रहेंगे। उनके साथ पत्नी उषा वेंस भी होंगी। 

    यह है द बीस्ट कार की खासियत

    • कार की बाहरी सतह की मोटाई आठ इंच है।
    • कार के शीशों की मोटाई पांच इंच है।
    • बाहरी हिस्सा एल्युमिनियम, सिरामिक और स्टील से बना है।
    • हर दरवाजे का वजन बोइंग 757 विमान के दरवाजे के बराबर है।
    • किसी भी रूप में कार का दरवाजा जबरन नहीं खुल सकता है। ऐसी स्थिति में दरवाजा ऑटोमेटिक लाक हो जाता है।
    • टायर पंक्चर प्रूफ हैं। अगर विस्फोट से टायर फट भी जाते हैं। ऐसी स्थिति में कार चल सकेगी।
    • जिस सीट पर उप राष्ट्रपति बैठते हैं। उसमें सेटेलाइट फोन की सुविधा है। यह पेंटागन और राष्ट्रपति से कनेक्ट है। - कार की डिग्गी यानी बूट में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है।
    • केवलर रिइंफोर्स्ड और स्टील रीम से बने हैं।
    • कार में ऑक्सीजन सिस्टम, टियर गैस और स्मोक स्क्रीन डिस्पेंसर भी है।
    • केमिकल अटैक में कार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
    • कार में नाइट विजन कैमरा और जीपीएस सहित अन्य सुविधाएं हैं।
    • कार के डोर हैंडल में इलेक्ट्रिक शाक देने की सुविधा है। - इस सेडान कार को जनरल मोटर्स के ब्रांड कैडिलैक ने बनाया है। 

    तीन घंटे शहर में होंगे वेंस

    अमेरिका उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस शहर में तीन घंटे से अधिक रहेंगे। वेंस और उनका परिवार क्या खाएगा और पेय पदार्थ में क्या लेंगे। इसका मेन्यू तैयार किया जा रहा है। अमेरिका की टीम द्वारा मेन्यू को फाइनल किया जाएगा। खाना तैयार होने के बाद उनके दो-दो नमूने भी लिए जाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः 'काश! लड़कों के लिए भी कोई कानून होता' यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और केस, इंजीनियर मनोज यादव ने लगाई फांसी

    ये भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने दिया खाैफनाक वारदात को अंजाम, शादी से 10 दिन पहले युवती की गोली मारकर हत्या