Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना' यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और केस, इंजीनियर मनोज यादव ने लगाई फांसी

    इटावा में इंजीनियर मोहित यादव ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले बनाए गए वीडियो में मोहित ने काश! लड़कों के लिए भी कोई कानून होता कहा। उसने पत्नी पर गर्भपात कराने और दहेज के झूठे आरोप लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By rajiv sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 20 Apr 2025 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    मृत इंजीनियर मोहित यादव की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, इटावा। शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन स्थित स्थित जौली होटल के कमरा नंबर 101 में फंदे से लटके मिले औरैया जनपद के रहने वाले इंजीनियर मोहित यादव आत्महत्या मामले में पुलिस के हाथ मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। जिसे मोहित ने आत्महत्या से ठीक पहले रिकार्ड किया है, इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष की मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने को मजबूर होने की बात कहता दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में मोहित यह भी कहता नजर आ रहा है, काश लड़कों के लिए कोई कानून होता, तो मैं यह कदम नहीं उठाता। वीडियो में उसने अपने दर्द और प्रताड़ना को छलकाते हुए कहा कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगी मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। मम्मी पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया।

    पत्नी पर लगाया था आरोप

    वीडियो में मोहित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर चयन हुआ था, जिसके चलते ससुराल पक्ष ने न केवल उसके पत्नी के गर्भवती होने के दौरान गर्भपात करवाया, बल्कि उसके गहनों को भी हड़प लिया। उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी उसे मकान और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर झूठे दहेज के आरोप में पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी गई।

    मनोज की फाइल फोटो।

    उसने यह भी कहा कि हम दोनों की शादी बिना किसी डिमांड के दोनों की मर्जी से हुई थी, हम सात साल के रिलेशनशिप में थे, पत्नी के पिता मनोज कुमार ने झूठी पुलिस शिकायत की, पत्नी के भाई ने जान से मारने की धमकी दी।

    पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना  देना शुरू किया

    मेरी पत्नी ने मेरे के साथ रहकर मुझे मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया, उसकी बहन ने भी इसमें उसका साथ दिया। लगभग दो मिनट के सुसाइड वीडियो में मनोज ने इंसाफ पाने के लिए यह भी कहा कि यदि मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए, अंतिम शब्दों में उसने कहा मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया।

    वीडियो के बाद फोन आया बंद

    शनिवार को भाई की मौत की जानकारी पर पहुंचे मृतक के भाई रोहित, सोहित व तारेन प्रताप ने रोते बिलखते हुए बताया कि मोहित शुक्रवार शाम घर से कोटा जाने की कहकर निकला था। हालांकि उसने पहले इटावा में रुकने की बात कही थी। सुबह 6 बजे उसने भाई को एक वीडियो भेजा, जिसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। दिनभर तलाश करने के बाद देर रात पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली।

    मायके में रह रही थी पत्नी

    मोहित के भाई ने बताया कि बीते कुछ महीनों से मोहित अपनी पत्नी के साथ अलग मकान में रह रहा था और संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ था। चार महीने पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी थी।

    ये भी पढ़ेंः 'पति मार रहा है भाई सुबह आना, फिर मिली मृत्यु की खबर', महिला सिपाही वंदना की मौत का राज खाेलेगा मोबाइल!

    ये भी पढ़ेंः चर्चित समधी-समधन मामले में आया नया मोड़, कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को बताई घर छोड़ने की वजह

    पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल

    फिलहाल पुलिस ने मोबाइल, वीडियो और कमरे में मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि वीडियो और बयान के आधार पर कर रही है।

    सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है, स्वजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई होगी।