चर्चित समधी-समधन मामले में आया नया मोड़, कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को बताई घर छोड़ने की वजह
Badaun News बदायूं के चर्चित समधी-समधन मामले में नया मोड़ आया है। महिला दातागंज कोतवाली पहुंची और उसने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के दुर्व्यवहार से तंग आकर अपने भाई के घर चली गई है और वहीं रहना चाहती है। महिला ने पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत भी दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण। दातागंज/बदायूं। अपने समधी के साथ जाने वाली महिला दातागंज कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है। इससे वह अपने भाई के घर चली गई थी। अब वह अपने भाई के घर पर ही रहेगी। उसने पुलिस को लिखकर एक प्रार्थना पत्र भी दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अपने समधी के साथ चली गई है। दो दिन पहले उसका समधी किराये की गाड़ी लेकर आया था। उस दौरान वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था।
जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने समधी के साथ चली गई है तो वह ट्रक छोड़कर अपने घर आया और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसने यह भी बताया था कि उसकी पत्नी तीसरी बार समधी के साथ गई है। इस पर पुलिस ने उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी थी।
पति ने लगाया था समधी के साथ जाने का आरोप
शुक्रवार को पुलिस की उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई थी। तब उसने शनिवार को कोतवाली आने की बात कही थी। इससे महिला शनिवार दोपहर कोतवाली पहुंची और उसने अपने पति पर ही मारपीट करने का आरोप लगा दिया।
पति करता है मारपीट
उसने बताया कि उसका पति रोज उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह तंग आ चुकी थी। इसी वजह से वह अपना घर छोड़कर अपने भाई के घर चली गई। उसने पुलिस को लिखकर दिया है कि वह अपने भाई के घर पर ही रहेगी। इससे पुलिस ने भी उसे अपने भाई के घर पर भेज दिया।
ये भी पढ़ेंः 'पति मार रहा है भाई सुबह आना, फिर मिली मृत्यु की खबर', महिला सिपाही वंदना की मौत का राज खाेलेगा मोबाइल!
ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर जयमाला पहनाई और साथ-साथ दावत खाई, फेरों पर बिगड़ी ऐसी बात; लौट गई बरात
दोपहर के समय महिला कोतवाली आई थी। उसने अपने पति पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने अपने भाई के घर रहने की इच्छा व्यक्त की। इससे वह अपने भाई के घर चली गई। -गौरव बिश्नोई, इंस्पेक्टर दातागंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।